Children’s Day Celebration’s Day In School :- Children’s Day 2017 के लिए भाषण व निबंध Childrens Day Speech & Essay in Hindi (Happy Children’s Day 2017) बाल दिवस की शुभकामनायें !
Children’s Day को पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के जन्म दिवस पर मनाया जाता है ! Children’s Day Celebration पुरे भारत में धूम-धाम से मनाया जाता है! Children’s Day 14 November को मनाया जाता है ! यह त्यौहार हम बच्चों के शिक्षा के अधिकार के विषय में लोगों को जागरूक करने के लिए मनाते हैं !
इस आर्टिकल में हमने आसान शब्दों में Childrens Day Speech in Hindi और Childrens Day Essay in Hindi लाये है ! इस पोस्ट से स्कूल के छात्रों को बाल दिवस पर Children’s day celebration activies, Theme for children’s day celebration और competitions में मदद मिल सकता है !
बाल दिवस के खास मौके पर सभी प्यारे बच्चो को बाल दिवस की शुभकामनायें सेंड करने के लिए हमारे इस लिंक पर जरूर क्लिक करे :- Happy Children’s Day Quotes
Some Helpful links :-
- Best 50 Republic day Wishes,Quotes,Greeting In Hindi
- Happy New year 2018 Wishes,Quotes In Hindi
- Merry Christmas Quotes,Wishes,Sharyari,Status & SMS 2017 In Hindi
- Story Of Jesus Christ & Christmas Essay in Hindi
Contents
Speech On Children’s Day In Hindi
Speech On Children Day :- Welcome speech on children’s day celebration, माननीय प्रधानाचार्य महोदय, अध्यापकगण, और मेरे प्यारे मित्रों, आप सभी को मेरी तरफ से शुभ प्रभात ! यह हम सभी के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है की आज हम सब आज बाल दिवस के अवसर पर यहाँ एकत्र हुए हैं ! (About children’s day in hindi) में हम जानते है की आखिर हम बाल दिवस क्यों मानते है ?
इस शुभ अवसर पर बाल दिवस के विषय में Children’s Day Speech आप सबके साथ व्यक्त करना चाहता हूँ ! बच्चे इस समाज और घर की खुशियाँ हैं और साथ ही वे देश का भविष्य भी हैं ! हम जीवन के माध्यम से सभी को अपनी भागीदारी और माता-पिता, शिक्षकों और अन्य संबंधित लोगों के जीवन में योगदान को नजरअंदाज नहीं कर सकते! वे भगवान से आशीर्वाद दिया और उनके सुंदर आंखें, मासूम की गतिविधियों और मुस्कान के साथ हमारे दिलों को जीत रहे हैं! बाल दिवस पूरे विश्व में सभी बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल मनाया जाता है!
बच्चे ही कल के नेता हैं इसलिए उनको सम्मान, सही देखभाल, माता पिता से सुरक्षा मिलना चाहिए ! आज हम आपको बच्चों के कुछ अधिकारों के विषय में बताने जा रहे हैं !
- स्वस्थ खुले मन से रहने का वातावरण मिलना चाहिए बच्चों को तथा मनोरंजन की सुविधा भी मिलनी चाहिए !
- बच्चों को स्वस्थ और पोषक खाना, साफ़-सुथरे कपडे, और सुरक्षा मिलना चाहिए !
- उनके माता-पिता से सही देखभाल और प्यार मिलना चाहिए बच्चों को !
- अपांग और बीमार बच्चों को अच्छा देखभाल मिलना चाहिए !
- बच्चों को पूर्ण रूप से शिक्षा मिलनी चाहिए !
चलिए दोस्तों हम सब हाथ से हाथ मिला कर कसम खाएं कि हम अपने देश के भविष्य के नेताओं का अच्छा देखभाल और उनका सम्मान करेंगे जिससे की हम एक सुन्दर देश का निर्माण कर सकें!
Childrens Day Essay in Hindi
Eassy on Children’s day :- हर वर्ष 14 नवंबर को पूरे उत्साह के साथ भारत में बाल दिवस को मनाया जाता है! इसे शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा स्कूल और कॉलेजों में पूरे जूनून और उत्सुकता के साथ मनाया जाता है!
Children’s day बच्चों के लिए महत्वपूर्ण दिन होता है! इस दिन स्कूली बच्चे बहुत खुश दिखाई देते हैं! वे सज-धज कर विद्यालय जाते हैं! विद्यालयों में बच्चों के विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं! बच्चे चाचा नेहरू को प्रेम से स्मरण करते हैं! नृत्य, गान एवं नाटक, children’s day celebration आदि का आयोजन किया जाता है! बाल दिवस के अवसर पर केंद्र तथा राज्य सरकार बच्चों के भविष्य के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा करती है!
इसमें बच्चों द्वारा ढ़ेर सारे कार्यक्रम और क्रियाकलाप में भाग लिया जाता है! children’s day festival के दिन स्कूल की इमारत को अलग-अलग रंगों, गुब्बारों और दूसरे सजावटी वस्तुओं से सजाया जाता है! बाल दिवस 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिन के अवसर पर मनाया जाता है क्योंकि वो बच्चों से बहुत प्यार करते थे! देश के लिये चाचा नेहरु के महान कार्यों को याद करने के लिये नृत्य, गीत, कविता पाठ हिन्दी अथवा अंग्रेजी में, तथा भाषण आदि क्रियाकलापों में बच्चे भाग लेते है!
Must Read:- Top 10 Good Habits In Hindi For Success
Children’s Day Poem In Hindi
Poem On Children’s Day :- दोस्तों और प्यारे बच्चो आज आपने Speech & Eassy on children’s Day के साथ में बाल दिवस पर कविता (Children’s Day Poem & Children’s day songs) लिखने जा रही हूँ और आजकी हमारी हिन्दी पोएम का शीर्षक है चाचा नेहरु का बच्चों से, तो चलो अब हम शुरू करते है अपनी यह हिन्दी कविता !
चाचा नेहरु का बच्चों से, बहुत पुराना नाता.
जन्म दिवस चाचा नेहरु का, बाल दिवस कहलाता.
चाचा नेहरु ने देखे थे, नव भारत के सपने .
सपने पूरे कर सकते थे, नके बच्चे अपने.
इस दिन हम सब बच्चें मिलकर, गीत ख़ुशी के गाते .
चाचा नेहरु के चरणों में, श्रद्धा सुमन चढ़ाते .
शालाओं में भी होते हैं, नये नये आयोजन .
जिन्हें देख आनंदित होते, हम बच्चों के तन मन.
बाल दिवस के इस अवसर पर, एक शपथ यह खाओ.
ऊँच नीच का भेद भूला कर, सबको गले लगाओ.
Read also :- Best Personality Development Tips In Hindi
Happy Children’s Day Quotes, Wishes, message, & Images 2017
Children’s Day Quotes:- दोस्तों बाल दिवस के खास मौके पर में आप सभी के लिए Children’s Day Quotes In Hindi में लेकर आयी हूँ ! जिसको आप आपने नन्हे-नन्हे और प्यारे बच्चो को बाल दिवस की शुभकामनायें दे सकेंगे, तो आईये दोस्तों पढ़ते है Happy children’s day quotes
- बच्चे हमारे सबसे मूल्यवान प्राकृतिक संसाधन हैं ! Herbert Hoover
- बच्चों अच्छा बनाने का सबसे बढ़िया तरीका उन्हें खुश करना है। Oscar Wilde
- जब तक छोटे बच्चों को कष्ट सहने दिया जाएगा, तब तक इस दुनिया में सच्चा प्रेम नहीं हो सकता ! Isadora Duncan
- एक गलत शिक्षित बच्चा एक गँवा दिया गया बच्चा है ! John F. Kennedy
- बच्चों के द्वारा नापसंद किये जाने से बेहतर है बड़ों के बीच से निकाल दिया जाना ! Richard H. Dana
- यह नियम बना लीजिये; कभी किसी बच्चे को वो किताब नहीं दीजिये जो आप खुद नहीं पढेंगे ! George Bernard Shaw
Happy Children’s Day Wishes in Hindi
चाचा का है जनमदिवस, सभी बच्चे आएँगे
चाचा जी के फूल गुलाब से, हम बच्चे सब महकाएँगे
Happy Children’s Day
Happy Children’s Day Message In Hindi
देश के प्रगति के हम है आदर,
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार…!
Happy Children’s Day 2017
Children’s Day slogans
टीचर आज हम खूब मौज उड़ाएंगे ,
साल भर तो आपकी हमने सुनी,
आज हम बातें आपको अपनी बताएँगे !
Happy Children’s Day’
Children’s Day Quotes In Hindi
एक बचपन का ज़माना था, होता जब खुशियों का खज़ाना था ;
चाहत होती चाँद को पाने की थी, पर दिल तो तितली का दीवाना था .
Happy Children’s Day
Sweet Quotes On Children’s Day
माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था ;
बारिश में कागज़ की नाव थी, हर मौसम सुहाना था.
हर खेल में साथी थे, हर रिश्ता निभाना था;
गम की ज़ुबान न होती थी, न ज़ख्मों का पैमाना था !
Happy Children’s Day
Small Thoughts on children’s day
रोने की वजह ना थी, न कोई हसने का बहाना था ;
आखिर क्यों हो गए हम इतने बड़े, इससे अच्छा तो वह हमारा बचपन का ज़माना था …
Happy Children’s Day
Happy Children’s Day wishes
खबर न होती कुछ सुबह की, न कोई शाम का ठिकाना था ;
थक हार कर आना school से, पर खेलने तो जरूर जाना था .
Happy Children’s Day
Children’s Day Greetings
इस दुनिया में कुछ ऐसी चीज़े है जिसको हम खरीद नहीं सकते है!
जिसमे से पहली चीज़ हमारे बचपन के दिन है!
बाल दिवस के इस पावन मौके पर,
अपने बचपन के दिन को याद करके उसका आनंद ले!
Happy Children’s Day…
Children’s day Quotes
हमारे देश के बच्चे हमारे देश का आने वाले कल है,
इसलिए बाल दिवस के इस पवन पर्व पर
मै सभी बच्चो को ढेर सारा प्यार और शुभकामना देता हूँ!
Happy Children’s Day..
Children’s day status
Children दुनिया के सबसे valuable resources होते है और ये
आपने वाले कल के लिए एक best hope होते है!
Happy Children’s Day…
दोस्तों children’s day in hindi, Childrens Day Essay in Hindi का यह आर्टिकल अब यही पर खत्म हुआ ! आपको history of children’s day, children’s day in india speech,children’s day 2018, children’s day speech in English & Hindi कैसी लगी हमको जरुर बताए और इस कहानी को अपने दोस्त और फॅमिली के साथ शेयर कीजिये और comment भी जरूर करें !
Read also:-