Contents
फादर डे स्पेशल :
भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है, और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है ! जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है पिता जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो ! माँ जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो ! एक पिता जो कभी मां का प्यार देते हैं तो कभी शिक्षक बनकर गलतियां बताते हैं तो कभी दोस्त बनकर कहते हैं कि ‘मैं तुम्हारे साथ हूं’. इसलिए मुझे यह कहने में जरा भी संकोच नहीं कि पिता वो कवच हैं जिनकी सुरक्षा में रहते हुए हम अपने जीवन को एक दिशा देने की सार्थक कोशिश करते हैं.
कई बार तो हमें एहसास भी नहीं होता कि हमारी सुविधाओं के लिए हमारे पिता ने कहाँ से और कैसे व्यवस्था की होती है. यह तब समझ आता है, जब कोई बालक पहले किशोर और फिर पिता बनता है. हमें जीवन जीने की कला सिखाने और अपना सम्पूर्ण जीवन हमारे सुख के लिए न्योछावर कर देने वाले पिता के लिए वैसे तो बच्चों को हर समय तत्पर रहना चाहिए, लेकिन अगर इतना संभव न हो तो, कम से कम साल में एक खास दिन (‘फादर्स डे’) तो हो ही! उनके त्याग और परिश्रम को चुकाया नहीं जा सकता, लेकिन कम से कम हम इतना तो कर ही सकते हैं! हालाँकि ‘फादर्स डे’ मनाना हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं रहा है और मूल रूप से यह यूएस में जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, लेकिन आधुनिक ज़माने की संस्कृति ने हमें (‘फादर्स डे’)के रूप में अगर यह अवसर दिया है, तो हमें अच्छी चीजों और परम्परों का धन्यवाद कहना ही चाहिए! आपको बता दें कि फादर्स डे, हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है,
. जाहिर है, हर मनुष्य के भीतर फीलिंग होती है और अगर किसी को उसकी संतान शुभकामनाएं दे तो उसे अच्छा ही लगेगा! (हैप्पी फादर डे ), मिलने को तो हज़ारो लोग मिल जाते हैं , लेकिन हज़ारो गलतियां माफ़ करने वाले “माँ–बाप” दुबारा नहीं मिलते।
“भुला के नींद अपनी सुलाया हमको, गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको, दर्द कभी न देना उन हस्तियों को, खुदा ने माँ–बाप बनाया जिनको।
बेस्ट लाइन्स फॉर फादर डे :
अज़ीज़ भी वह है ..
नसीब भी वह है ..
दुनिया की भीड़ मैं करीब भी वह है ..
उनकी दुआओ से चलती है ज़िन्दगी क्योंकि ..
खुदा भी वह है और तक़दीर भी वह है …!
बेस्ट एवर हिंदी फॉर फादर’स डे :
पिता
माँ घर का गौरव तो पिता से घर का अस्तित्व होता है,
माँ के पास अश्रुधारा तो पिता के पास संयम होता है,
दोनों समय का भोजन माँ बनाती है तो जीवन भर…
भोजन की व्यवस्था करने वाले पिता को सहज ही भूल जाते हैं,
कभी ठोकर या चोट लगने पर ओ माँ ही मुंह से निकलता है,
बड़े संकट आने पर पिता ही याद आते हैं.
पिता एक वट वृक्ष हैं
जिसकी शीतल छाँव में सम्पूर्ण परिवार सुख से रहता है!
फादर’स डे’ ब्यूटीफुल मैसेज :
जिनकी ऊँगली थम के चलना सीखा हैं जान हर मुश्किल से बाहेर निकलना करते हैं एक दिन उनके नाम प्यारे पापा को हमारा सलाम !! जीवन की दिशा और समाज की दशा के बीच संतुलन बनाये रखने में मदद करने वाले पिता के लिए एक खास दिन मनाना, हमारे जीवन में दिये गये उनके योगदान के समतुल्य तो नहीं हो सकता है, पर बदलते जमाने की संस्कृति ने हमे 'फादर्स डे' के रूप में वो मौका जरूर दिया है, जब हम उनके प्यार, मदद और अपनेपन को महसूस कर उनसे ये तो कह सकें कि 'आज मैं जो भी हूं या आगे जो भी बनूंगा, वो आपके बिना संभव नहीं था! एक पिता का अपने बच्चों के लिए संघर्ष किन्ही शब्दों में बांधा नही जा सकता है! यह एक अनंत समुद्र है जिसके वेग को बाँध पाना बेहद मुश्किल काम है ! पिता ही वो शख्स थे जो उनके हीरो है, उनकी प्रेरणा है, उनके लिए एक विश्वस्त शख्स है और दुनिया के एकमात्र ऐसे व्यक्ति है जो चाहते हैं कि उनका बच्चा उनके भी ज्यादा तरक्की करे, उनसे भी ज्यादा नाम कमाये! ऐसे में यह एक ऐसा दिन है जब हम उनसे कह सकते हैं कि वो हमसे उसी सहारे की उम्मीद कर सकते हैं जैसा उन्होने हमे दिया, वो उसी छांव की उम्मीद हमसे कर सकते है, जिस छांव में हमने सुकून भरे दिन गुजारे, तो लीजिए अपने काम से ब्रेक और उनके साथ मनाइये, फादर्स डे!