Welcome friends,
यह तो आप सब जानते ही होंगे कि हर जगह नौकरी के लिए हमें रिज्यूम देना पड़ता है और शायद आपने दिए भी लेकिन दोस्तों हमारा आज का यह आर्टिकल खास तौर पर Freshers के लिए है क्योंकि उनको यह जानकारी नहीं होती है कि रिज्यूम कैसे बनाया जाता है तो इसलिए आज हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लाये है तो आईये जानिए Resume Format For Freshers.
एक अच्छा और आकर्षक रिज्यूम बनाने के लिए जरूर पढ़िए CV Format, Resume Samples, Fresher Resume, चलिए आज हम आपको एक बेहतर रिज्यूम बनाने का तरीका बताने जा रहें है!
Related post :-
- The Secret Law Of Attraction,Law Of Attraction Quotes
- How To Make Life Interesting
- Free Tips Study Kaise Kare
- How To work hard in life
- How To Make Right Decisions
Contents
CV Format Kaise Banaye
कई लोग ऐसे है जिन्हें किसी जॉब से पहले रिज्यूम या बायोडाटा बनाने में कठिनाई महसूस होती है! और कई तो बाहर पैसे देकर अपना रिज्यूम बनवाते है! तकनीकी रूप से एक RESUME या CV कैसा होना चाहिए और किन किन बातो को resume या cv में डालना है और कैसे डालना है हम ये सब बाते आपको इस आर्टिकल में बताने की कोशिश करेंगे! यानि इस आर्टिकल में हम बताएँगे की resume का format कैसा होना चाहिए! और अगर आप भी एक बेहतर resume बनाना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल पूरा जरुर पढ़ ले! resume बनाने के साथ साथ कुछ लोगों के समक्ष यह समस्या भी होती है कि कैसे करे सही करियर का चुनाव
पहले चरण में :
सबसे पहले अपना नाम, पता , कॉन्टैक्ट न0 और ईमेल लिखें!
दूसरे चरण में :
यहाँ पर कई लोग career objective भी लिखते है पर अगर profile लिखा जाए तो ज्यादा बेहतर रहेगा!
तीसरा चरण :
- यहाँ पर कई लोग work experience लिखते है इससे आपके अनुभव के बारे में पता चलता है!
- कार्यकाल में हमे Date या yearलिखने की ज्यादा जरूरत नही है और आप उसे 2 साल, 6 महीने, 15 दिन भी लिख सकते है ये ज्यादा इफेक्टिव होता है!
- key responsibilty और Skill acquired में अपनी जिम्मेदारी और गुणों के बारे में लिखे!
- जो लोग fresher है वो अपनी ट्रेनिंग या इंटर्नशिप के बारे में लिख सकते है!
चौथा चरण :
- कोशिश करे की Education Qualification: में 4 ही बॉक्स बनाये! बेहतर Education Qualification के आपके लिए पढाई बहुत जरुरी है तो जरूर पढ़ें फ्री स्टडी टिप्स
- जो एग्जाम सबसे लास्ट में दिया है वो सबसे पहले लिखे!
- Subjects में शोर्ट फॉर्म का उसे करे जैसे B.sc/Arts आदि!
पांचवा चरण :
- Achievement में हमेशा ऐसी उपलब्धि लिखे जिसका आपके पास कोई प्रमाणिक सर्टिफिकेट हो!
- कोई भी 2 लिख सकते है!
- Academic यानि आपने पढाई में टॉप किया हो तो वो भी लिख सकते है!
- Social यानि अगर अपने कहीं किसी NGO से जुड़ कर कोई सोशल वर्क किया हो या किसी प्रोग्राम में volunteer रहे हो!
- Sport यानि किसी खेल में डिस्ट्रिक लेवल पर कोई सर्टिफिकेट हो!
Positive Thinking Key To Success In Life
छठा चरण :
- Personal details में Hobbies, Marital status, Language known, Date of Birth लिखे!
- इसके अलावा नाम, पता, फ़ोन नंबर आदि लिखने की जरूरत नही है क्योंकि वो हमने उपर लिख दिया था!
- अपनी मात्र भाषा को पहले लिखे! इंग्लिश भी लिखे भाषा में !
सातवां चरण :
- Declaration लिख दे!
- Date और Place लिख दे!
- फिर 3 बार इंटर दबाने के बाद यानी तीन लाइनो का gap देकर अपना नाम लिख दे!
- अपने रिज्यूमे को किसी को भी देने से पहले उसमे साइन करना ना भूले डेट भी डाले !
और फिर आपका Resume तैयार है!
How To Manage Time Effectively For Students
Resume For Teens Kaise Prepare Kare
अब हम आपको बताएँगे कि कुछ Resume Templates , Basic Resume Templates , Professional Resume Templates और Resume Template Microsoft Word क्या होते है और कैसे बनाये जाते है और उसे हम आपको एक Resume Example द्वारा समझांएंगे! इसलिए ध्यान से पढ़िए रिज्यूम का एक बहुत ही सरल उदाहरण!
Soanli Sharma
Contact: 9811XXXXXX
Email: [email protected]
Career Objective
To join a renowned Institution to enhance my skills and knowledge and to work for the growth of the Institution.
Educational Details
- Bachelor in Science in Hospitality & Tourism Management (B.Sc) from RC University.
- HSC from State board with 1st class with year.
- SSC from State board with 1st class with year.
Computer skills
- Diploma in the Computer Certification course with ‘A’ grade with year.
Awards and Achievements
- Participated in various Sports Events in College.
- Participated in Cultural Activities in College (Certificates).
- Participation in the National Fest arranged by DHN college.
- Member of the District Rotary Club.
- Organized various Blood Donation camps at College & Hospitals.
Interests
- Internet Surfing.
- Adventure Sports.
- Traveling.
- Social Service.
Strengths
- Honest
- Hard Working.
- Optimist.
Personal Information
Date of birth: 15/03/1995
Languages Known: English,Hindi and Punjabi
Address: 143, Scofield Park, English Street, TYC
Resume Meaning In hindi
रिज्यूम को हम बिक्री पात्र (sale letter ) मान सकते है क्योंकि रिज्यूम आपकी विद्या , गुणों निपुणता और कार्यकुशलता को अत्यन प्रभावशाली रूप से नौकरी प्रदान करवाने वाले के समक्ष आपकी प्रतिभा को प्रस्तुत करता है!
यह आपका लिखित Bio -data है जिसे Curriculum vitae भी कहा जाता है और short फॉर्म में इसे CV भी कहते है! CV कैसे बनाते है यह जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़ें!
अगर मान लीजिये आप में विद्या,कार्यकुशलता,निपुणता,और सभी गुण है लेकिन आप में उनको प्रस्तुत करने की क्षमता नहीं है तो आपके सारे गुण बेकार है! इसलिए अच्छी जॉब के लिए एक अच्छा रिज्यूम होना बहुत आवश्यक है ताकि आपका रिज्यूम पढ़ने वाला आपसे प्रभावित होने के लिए विवश हो जाये!इसी साथ जानिए कैसे पाएं अपनी मनपसंद की नौकरी !
Bio-Data Kaise Banaye
अब आपको रिज्यूम का फॉर्मेट तो पता चल ही गया तो आपकी समस्या CV कैसे बनाये, जॉब के लिए रिज्यूम कैसे बनता है और bio -data कैसे बनाये जैसी समस्या तो हल हो गई लेकिन हमें रिज्यूम बनाते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना पड़ता है तो आईये जानते है कि bio – data बनाते समय किन किन बातों का ध्यान रखें!
- रिज्यूम की शुरुआत अपने विषय में व्यक्तिगत जानकारी देने से करें!
- पूर्ण ईमानदारी बरते, कोई भी झूठी जानकारी न दें!
- स्पेलिंग तथा व्याकरण की गलतियां न करें!
- स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें!
- सारे Certificates की प्रतिलिपियाँ लगाना न भूलें!
- अपनी अन्य गतिविधियों जैसे कि खेलकूद, वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण, कविता प्रतियोगिता में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में जरूर बताएं!
- उचित समय पर अपना आवेदन प्रस्तुत करें और अंतिम समय की बिलकुल भी प्रतीक्षा न करें!
- शैक्षणिक योग्यताओं के अलावा अपनी विशेष योग्यताओं के बारे में अवश्य जानकारी दें!
- Bio-data या Resume बनाते वक्त एक और बात का जरुर ध्यान रखे की आपका रिज्यूम छोटा हो!
How To Become Smart And Attractive
Resume In Hindi Language
12th, ग्रेजुएशन या फिर पढाई पूरी करने के बाद सबसे पहले जो समस्या आती है वो है resume कैसे बनाये! अकसर लोग इन्टरनेट पर search कर के resume बना तो लेते है लेकिन resume बनाने से पहले की तैयारी ही नही करते जिससे कई सारी कंपनिया उनका resume ही एक्सेप्ट नही करती और उन्हें interview के लिए भी नही बुलाती! resume का सही मतलब है प्रोफेशनल तरीके से खुद को लिखना! और हम खुद को लिख देते है जबकि ये सबसे बड़ी गलती है क्योंकि हम अपनी सेवाए यानि service बेच रहे है खुद को नही बेच रहे! तो कह सकते है की हमे अपनी सेवाओ का एक पोस्टर बनाना है जिस पर कंपनी की नज़र पड़ते ही वो हमारी सेवाए खरीदना चाहे! और ऐसा तभी संभव है जब हमारी सेवाए कंपनी के हिसाब से होंगी! इसलिए आप ऊपर दी गई सारी जानकारी के अनुसार ही अपना रिज्यूम बनाये और यक़ीन मानिये ऐसा बेहतर और आकर्षक रिज्यूम बनाने के कारण कोई भी जॉब प्रदान करने वाला आपसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पायेगा!इसी के साथ बेहतर नौकरी के लिए क्या करें जरूर पढ़िए हमारी यह पोस्ट 12 के बाद क्या किया जाये !
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने Friends को भी शेयर करें ! और जॉब के लिए रिज्यूम बनाने से संबंधित किसी भी प्रश्न की पुष्टि के लिए हमें Comment जरूर करें!
Read also :-
- Good Habits In Hindi For Success
- Best Personality Development Tips In Hindi
- Negative Thought Se Chutkara Kaise Paye
- Motivational Quotes In Hindi For Students
- Importance Of First Impression
- How To Avoid Laziness