Dekhiye dosto aaj ki vishesh jaankari yeh hai ki aap sabhi ke samne aaj hum ye batane jaa rahe hai ki aap apni site se na kewal apne WEBsite visitors, site followers, site learner ka shukh paayenge balki iske alava bhi aap apni site se laabh utha sakte hai vaise to bahut se aise tarike hote hai jisse aap apni website se paisa kama sakte hai lekin sabse accha or aasan tarika hai WEBsite or wordpress blog par Google Adsense Account banana yeh ek bahut hi easy tarika hai website se earning karne ka sabhi iske baare me jaanne ko utsuk toh honge hi to chaliye aapki utsukta ko kayam rakhte huye hum aaj apko btayenge ki
Adsense account banane ke kuch important tarike
सबसे पहले हम आपको ये बताना चाहेंगे की अगर आपको अपने एडसेंस अकाउंट के फीचर्स का फायदा उठाना है तो आपको अकाउंट से जुडी बहुत सी बातो का ध्यान रखना होगा अगर आप इन सारी बातों को ध्यान में न रखकर अपने अकाउंट का इस्तेमाल करेंगे तो आपका Adsense Account Block भी हो सकता है अब आप सोच रहे होंगे कि ये बाते और रूल्स क्या है जिनको हमे फॉलो करना है तो घबराने की जरूरत नहीं है हम आपको बताएँगे की आपको क्या फॉलो करना है
- सबसे पहली बात गूगल द्वारा दिए गए Google AdSense Account पर आप केवल एक ही अकाउंट बना सकते है इससे अधिक अकाउंट बनाने की अनुमति आपको नहीं है
- और दूसरी बात यह है कि हम आपको आपकी Gmail ID के साथ कनेक्ट करते हुए बनाना सिखाएंगे gmail ID होना बेहद जरूरी है आपके पास नहीं है तो बिक्लुल भी देर न करे और
Gmail ID banaye chand minto me
चलिए अब आपका Gmail Account भी तैयार हो गया अब हम आपको आगे ले चलते है
Adsense Account banane ke liye puri jaankari Hindi me
अब हम आपको बताएंगे की एडसेंस में अकाउंट कैसे बनाना है लेकिन उससे पहले ये जान ले की आपसे अकाउंट बनाते समय जो भी जानकारी मांगी जाये उसे सही और पूरी तरह भरना ताकि आपको फ्यूचर में कोई परेशानी न हो चलिए अब बनाते है अकाउंट:
- सबसे पहले adsense.com सर्च करे !
- adsense.com सर्च करने के बाद आपके सामने एक ऐसी विंडो ओपन होगी जो नीचे दी गयी है इसमें आपको Sign Up Now पर क्लिक करना है !
अब नीचे चले
- Sign Up Now पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने नीचे दी गई विंडो ओपन होगी अब इसमें आपको Sign In का विकल्प दिखेगा अब आपको इस पर क्लिक करना है
अब नीचे देखे
- Sign In करने के बाद अब आपको ऐसी विंडो शो होगी जो जैसी नीचे दी गयी है इसमें आपको आपकी WEBsite Name
- और Language Select करनी है जिस लैंग्वेज में आप अपनी साइट पर आर्टिकल और पोस्ट डालते है यानी जिस Language में आपका Post Content है
- ये भरने के बाद आपको Save and Continue पर क्लिक करना है
- Save and Continue पर क्लिक करने के बाद अब आपको एक विंडो दिखेगी जिसमे आपसे बहुत सारी डिटेल्स मांगी जाएगी ये विंडो ऐसी दिखेगी जैसे नीचे दिखाई दे रही है
- घबराये नहीं हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देंगे कि आपको किस विकल्प में क्या भरना है
- आप नीचे दी गयी इमेज में दिए गए पॉइंट्स की मदद से समझ सकते है
तो अब ध्यान से देखे
- पॉइंट में आपको country नाम सेलेक्ट करना है
- पॉइंट में आपको आपकी Country का Time Zone सेलेक्ट करना है
- पॉइंट में आपको Account Type सेलेक्ट करना है मतलब आपकी साइट किस अकाउंट से रेलट करती है Individual या Business अकाउंट से आप अपने अनुसार अकाउंट सेलेक्ट कर ले
- पॉइंट में आपका नाम
- पॉइंट और
- पॉइंट में आपका एड्रेस
- पॉइंट में City (कंट्री नाम)
- पॉइंट में आपके शहर का पिनकोड
- पॉइंट में अपना शहर का नाम सेलेक्ट कर लें
- पॉइंट Primary Contact में आप फिर से अपना नाम ऐड कर सकते है
- पॉइंट में आपका Mobile Number जिसे आप इस्तेमाल करते है बंद नंबर का या फिर गलत नंबर का प्रयोग न करे
- पॉइंट में आपका Gmail Email ID जिससे आपने अकाउंट को Sign In किया था
- पॉइंट (How did you get to know AdSense) में आपको ये भरना है उर्फ सेलेक्ट करना है की आपको AdSense Account के बारे कैसे पता चला तो आपको वही सेलेक्ट करना है जहा से आपको पता चला उसमे कई विकल्प दिए गए होंगे उन्हें ध्यान से पढ़कर अपना विकल्प सेलेक्ट कर ले कुछ न समझ में आये तो Others के विकल्प को सेलेक्ट कर ले
- पॉइंट Adsense email preferences में आपको एडसेंस अकाउंट से रिलेटेड मतलब जो भी आपको Adsense account में Updation आएंगे और कुछ New Offers एंड Newsletters इन सबकी पूरी पूरी जानकारी आपको एडसेंस द्वारा आपके ईमेल अकाउंट में आजायेगी ये आपके लिए बहुत ही उपयोगी है इससे आप अपने एडसेंस अकाउंट से पूरी तरह परिचित रहोगे तो आप इसमें सभी विकल्पों में Yes को टिक कर दे
- पॉइंट में में आपको Submit my application पर क्लिक करना है
अभी अकाउंट पूरा बना नहीं है तो सब्र रखे और नीचे चले
- Submit My Application पर क्लिक करने के बाद आपको एक Pop-Up टाइप विंडो शो होगी जैसी विंडो आपको नीचे भी दिख रही है ध्यान से देखो
- इसमें आपको Yes, I have read and accept the agreement के विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद
- Accept पर क्लिक करना है
है अब आपका अकाउंट बन चुका है इसके बाद आपको एक कोड मिलेगा जो आपको आपके WordPress Dashboard में पेस्ट करना है बस आपका अकाउंट अब तैयार है अब आपका पूरा पूरा लाभ उठा सकते हो !
लेकिन याद रहे अभी Adsense account approved नहीं हुआ इसे एप्रूव्ड कराने के लिए आपने जिस ईमेल आई डी से Sign In किया होगा उस पर एक मेल आयेग तो उसे फॉलो करके अपने account को approve करा ले उस मेल को आने में समय भी लग सकता है तो चिंता न करे लेकिन पहले approve करे अकाउंट को तभी इसका इस्तेमाल करे !
I hope aapko yeh post bahut achha laga hoga or aapne isko follow karke apna account bhi bana liya hoga aapko koi bhi point samajh na aaya ho to aap comment karke apni or apne sath or logon ki bhi madad kar sakte ho
or apne keemti samay se bus 1 minute ka time nikal le or is post ko share karke or humare social media account ko follow karke apne dosto ki bhi madad kare or apni site ka traffic jaanne ke liye ise bhi dhyan se dekhe
Links