Top 5 Hindi Christmas Songs Lyrics:-दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी के साथ Hindi Christmas Songs Lyrics शेयर करने जा रही हूँ!
यीशु के भक्तो के लिए आज इस आर्टिकल में “Top 5 Hindi Christmas Songs Lyrics” का कलेक्शन लाई हूँ! यहाँ पर जितने Jesus hindi songs है, उनके लिरिक्स को कॉपी कर उनकी याद में भी गा सकते हो ! चलिए जानते हैं की आपको इस Christmas hindi songs के आर्टिकल में कौन-कौन से गानों के लिरिक्स मिलेंगे-
- मेर्री क्रिसमस टू यू
- जगत में आये हैं तरन हार
- आया है यशु आया है
- मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा
- रात की ख़ामोशी में
आइये अब हम popular hindi christmas songs पर नजर डालते है और इन लिरिक्स को गुनगुनाते है!जिस आप डाउनलोड करके हिंदी क्रिसमस सांग को फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर आप आपने दोस्तों और प्रियजनों को सांग भेज कर एक नए तरीके से मेर्री क्रिसमस विश कर सकते है!
Contents
Merry Christmas To You – Best Christmas Song
आसमा से कोई, धरती पे आया धरती पे आया
फलक से खुदा ने, प्यार बरसाया प्यार बरसाया!!
प्यार से मसीहा ने सबको बुलाया
ज़िन्दगी का बादसाह ज़िन्दगी है लाया!!
मेर्री क्रिसमस टू यू(2)
उसके आने से, हर तरफ नूर हुआ
पापो का अन्द्रियारा, इस जहा से दूर हुआ
येशु के प्यार से, हर गम है दूर हुआ
उसने मिटाया है, मौत का भी साया
मेर्री क्रिसमस टू यू(2)
येशु के नाम से, मिलती है हर ख़ुशी
येशु के नाम देता है, सबको सहारा
मेर्री क्रिसमस टू यू(2)
Jagat mein aaye hain taran hara song lyrics
जगत में आया है तारणहार
सुनकर हम पतितो की पुकार
पाप का प्याला उसने पिया है
मेर के मरण को जीत लिया है!!
खोल स्वर्ग का द्वार
गिरते हुए को पल में उठा कर
पाप करण का नाम मिटा कर
कर दिया बेडा पार!!
उठो और उठकर सब मिल जाओ
येशु मसीह का नाम जगाओ
करदो प्रेम प्रचार…!!
Aaya Hai Yashu Aaya Hai Christmas Song Lyrics Download
जंगल में मंगल दूत मिल गए
जय जय हो प्रभु जय जय हो
शांति मेल लाया है
देखन गदारिये चले रात में
दूतों से सुनके दूतों से
मसीह मरियेम को जाया है
पूर्व देश से चले मजूसी
तारे से देखो तारे से
पता येशु का पाया है
येरूशलेम जा पूछन लगे
किस घर जी राजा किस घर जी
मुक्त का राजा आया है
दस सुना जो प्रेम मसीह का
तन मन से लोगो तन मन से
शरण येशु की आया है….!!
Mera prabhu janma, pyara prabhu janma christmas song lyrics
मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा
पापी, तरन करण मेरा प्यारा येशु जन्मा
मरियम बैठी अपने घर में, आया दूत स्वर्ग में,
बोला कुंवारी मरियम से की लो सलाम हमारा जी
मरियम बैठी गौशाला में,
राजा बालक चरनी में,
आये गडरिये दंदावत कराने, सारे जग के त्राता को
आगे-आगे तारा,
पीछे-पीछे पंडित लोग,
सोना मुर लोबान चढ़ाते, कराते उसकी महिमा जी….!!
Yeshu Hindi Song – Raat Ki Khamoshi Mein
चुप है चंदा
चुप है तारे
जन्मा है मशीहा
रात की ख़ामोशी में (6)
कैसी है चरनी
कैसी है राते
बेथलेहम में आया मशीहा
ले कर ख़ुशी का खजाना
रात की …..(6)
रातो में आ कर
रातो में जा कर
दूतो ने सबको जगाया
शांति का दाता मुक्ति का स्वामी
हमको बचाने आया
चुप है चंदा
चुप है तारे
जन्मा है मशीहा
रात की ख़ामोशी में (6)
उम्मीद है की आपको हमारे यहाँ पोस्ट Top 5 Best Hindi Christmas Songs Lyrics पंसद आये होगा ! अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर सकते हो, और इस आर्टिकल से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए आप हमें कमेंट भी कर सकते है !
- Story Of Jesus Christ in Hindi
- Christmas poem in hindi
- Top Merry Christmas Quote in hindi
- Christmas shayari in hindi
- Merry christmas eassy in hindi
- Christmas Cake Recipe In Hindi
- Best Happy New year 2018 Wishes
- Happy new year shayari in hindi
- Merry Christmas Quotes 2017 & Happy New. year quotes
- Happy new year Sms In hindi