नमस्ते दोस्तों ,आज हम आपके लिए एक ऐसा आर्टिक्ल लाएं है जिसे पढ़कर आपको अपनी life को motivate करने में बहुत मदद मिलेगी तो हमारा आज का आर्टिकल है कैसे बने अमीर जी हाँ दोस्तों अमीर, आजकल के समय में हर कोई व्यक्ति अमीर बनना चाहता है
कहा जाता है कि हुनर, लगन और मेहनत यह तीनो ऐसी चीज़ें है जो रंक को राजा , माटी को सोना और कोयले को हीरा बना देती है बस फर्क इतना होता है कि कई लोग इन तीनो चीज़ों का सदुपयोग करते है
तो कुछ इसके मोल को अनदेखा कर देते है ! क्योंकि हमारे सामने ऐसी बहुत सारी सच्ची घटनाये होंगी जिनमें कि एक छोटा सा इंसान भी बहुत कुछ कर गया हो !
Contents
- 1 How To Be Rich And Successful
- 2 Steps To Becoming Rich and Successful – अमीर और सफल बनाने के खास तरीके
- 2.1 How To become rich with no money
- 2.1.1 5 Rules To Become Rich
- 2.1.2 1.” अमीर बनने का सबसे पहला नियम यही है कि जब तक आप यह नहीं दिखा देते कि आपके पास जो भी चीज़ें है आप उनको अच्छे से संभाल सकते हो तब तक आपको और ज्यादा कुछ नहीं मिल सकता ” अर्थात
- 2.1.3 ” अमीर बनने का बहुत ही आसान और सरल तरीका यह भी है कि आपको अमीर लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए उन्हें देखना चाहिए कि वो किस अंदाज से पैसों का यह खेल खेलते है और आपका यह लक्ष्य होना चाहिए कि आप उनकी बाहरी और अंदरूनी रणनीतियों कि नकल उतारें ” अर्थात
- 2.1.4 4.“अमीर लोग उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिन्हें वे चाहते हैं जबकि गरीब लोग उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिन्हें वे नहीं चाहते हैं” अर्थात
- 2.1.5 5. ” अगर आप मानते है कि आप काबिल हो तो आप काबिल हो लेकिन अगर आप मानते कि आप काबिल नहीं हो तो आप काबिल नहीं हो दोनों ही तरह से यह आपकी सोच पर निर्भर करता है ” अर्थात
- 2.2 Share this:
- 2.3 Related
- 2.1 How To become rich with no money
How To Be Rich And Successful
सबसे पहले दोस्तों मुझे यह बताइए कि क्या आप अमीर बनना चाहते हो अब आप भी सोच रहे होंगे कि यह कैसा सवाल है भला आजकल की दुनिया में कौन सा वो इंसान है जो अमीर नहीं बनना चाहता है ! Of – Course आपका answer yes ( हाँ) ही होगा क्योंकि आजकल हर कोई व्यक्ति अमीर बनना चाहता है! और जो लोग पहले से ही अमीर है वो और ज्यादा अमीर बनना चाहते है! 10 Habits Of Highly Successful People
Steps To Becoming Rich and Successful – अमीर और सफल बनाने के खास तरीके
तो आइये जानते है कि हम अमीर कैसे बन सकते है और यह सब जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा तो सबसे पहले तो यह जान लेते है ऐसे कौन से कारण है जिनकी वजह से हम अमीर नहीं बन पाते है ऐसा इसलिए होता है ! क्योकि अमीर बनने के लिया हमें जिन नियमो का पालन करना चाहिए या तो हम नियमों से अवगत ही नहीं होते है और या फिर हम उन नियमों को जानते हुए भी अपने जीवन में अपनाते नहीं है !
आपकी जानकारी के लिए मैं आज आपके लिए कुछ ऐसे नियम लायी हूँ यदि आप उनका अपने जीवन में पालन करेंगे तो शत – प्रतिशत आप अमीर बनने में सफल हो जायेगे तो आइये अब उन नियमों को भी जान लीजिये!
How To become rich with no money
5 Rules To Become Rich
यहाँ मैं आपको कुछ नियम बताउंगी जो आपके लिए काफी हद तक मददगार साबित होंगे तो इनको ध्यानपूर्वक पढ़े और अपने जीवन में अपनाये
1.” अमीर बनने का सबसे पहला नियम यही है कि जब तक आप यह नहीं दिखा देते कि आपके पास जो भी चीज़ें है आप उनको अच्छे से संभाल सकते हो तब तक आपको और ज्यादा कुछ नहीं मिल सकता ” अर्थात
आप rich तभी बन सकते हो जब आप सच में rich बनने के काबिल होते हो यह तो आप जानते ही हो कि rich वही बन सकता है जिसके पास बहुत सारा धन होता है लेकिन बात सिर्फ यहीं पर खत्म नहीं हो जाती है! दोस्तों अगर आपके पास उपयुक्त मात्रा में धन है भी तो सबसे पहले आप में धन को संभालने कि योग्यता होनी चाहिए!
- मान लो आपके पास धन है लेकिन आपको उसके उचित उपयोग के बारे में कुछ नहीं पता तो आपका वो धन व्यर्थ हो जायेगा !
- इसलिए अगर आपको पैसा manage करना नहीं आता तो सबसे पहले धन को manage करना सीखें ! और यह भी सीख़ लें कि आप उस धन से और धन कैसे कमा सकते हो!
- आपको कहाँ कहाँ savings करनी चाहिए और
- अपने पैसे को कहाँ और कितना invest करते हो !
2. “अमीर बनने के लिए अपने पैसे की बचत (savings ) और निवेश (Investment ) करना बहुत जरुरी है “ अर्थात
अमीर बनने के लिए चाहे वो अमीर हो या गरीब दोनों को ही एक सामान मेहनत करनी पड़ती है! लेकिन गरीब लोग मेहनत करके जो भी कमाते है! उसको वो अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर लेते है,और जिसकी वजह से उनको फिर दोबारा से मेहनत करनी पड़ती है!
इसके विपरीत अमीर लोग जो कुछ भी कमाते है उस पैसे की वो savings करते है और अपने धन को सही जगह पर invest भी करते है जिससे उनके investment के ही इतने सारे returns आ जाते है
जिससे कि उनकी हर जरूरतें पूरी होने लगती है और जब वो और धन कमाते है तो उनका धन बस बढ़ता जाता है और वो और अमीर हो जाते है !
” अमीर बनने का बहुत ही आसान और सरल तरीका यह भी है कि आपको अमीर लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए उन्हें देखना चाहिए कि वो किस अंदाज से पैसों का यह खेल खेलते है और आपका यह लक्ष्य होना चाहिए कि आप उनकी बाहरी और अंदरूनी रणनीतियों कि नकल उतारें ” अर्थात
अगर आप अमीर बनने के लिए ज्यादा कुछ ना तो करना चाहते है और ना ही कुछ ज्यादा सीखना चाहते है तो फिर इसके लिए एक ही तरीका बचता है और वो तरीका कि आप हर बात में अमीर लोगों की नकल उतारना शुरू कर दीजिए देखना आपको बहुत अच्छा result मिलेगा ऐसा करने का
- जैसे कार्य अमीर लोग करते हैं, वैसे ही कार्य आप भी करें।
- जैसी मानसिकता अमीर लोगों की होती है, वैसी मानसिकता को आप भी अपना लें।
- पैसों के बारे में आपने जो Negative thinking बना रखी है उसे Positive thinking में बदल लीजिए।
4.“अमीर लोग उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिन्हें वे चाहते हैं जबकि गरीब लोग उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जिन्हें वे नहीं चाहते हैं” अर्थात
यह तो आप जानते ही है कि गरीब लोग अक्सर आने वाली problems के बारे में सोचते रहते है और उनका ध्यान उन्ही कि तरफ केंद्रित होता है जबकि अमीर लोगों का ध्यान केवल आने वाले अवसरों की तरफ केंद्रित होता है और जैसे ही उनको मौका मिलता है वो उस अवसर को पकड़ लेते है !
- हाँ तो दोस्तों अब आपको भी हमेशा यह सोचना चाहिए और आपका ध्यान केवल इस पर ही केंद्रित होना चाहिए कि-
- किस-किस तरह अमीर बना जा सकता है?
- किस तरह हम अपने कमाए पैसों में से बचत कर सकते हैं?
5. ” अगर आप मानते है कि आप काबिल हो तो आप काबिल हो लेकिन अगर आप मानते कि आप काबिल नहीं हो तो आप काबिल नहीं हो दोनों ही तरह से यह आपकी सोच पर निर्भर करता है ” अर्थात
अगर दोस्तों आप खुद को अमीर बनाना चाहते हो तो आप अमीर बन सकते हो लेकिन अगर आप अमीर बनने के इच्छुक नहीं है तो आप कभी भी अमीर नहीं बन पाओगे ! आपका अमीर और गरीब बनना आपकी सोच और आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कैसी life जीना चाहते हो!
अतः खुद को बहुत सारे पैसों का मालिक बनने की योग्यता हासिल करने के बारे में सोचे। आप Rich बन जायेंगे।
आप इन पाँच कदमो में बताये गये सभी नियमो का पालन करे, और सभी नियमो का अनुसरण करे. यहा दृढ़ इच्छा आपकी सहायता करेंगी और अगर आपमें सचमुच अमीर बनने की दृढ़ इच्छा होगी तो वो इच्छा दिवानगी बन जायेगी फिर आपको खुद को आत्मविश्वास हो जायेगा की दुनिया की कोई तकाद अब मुझे रोक नहीं सकती…. आपकी जीत पक्की हो जायेंगी
आशा है दोस्तों कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो अपने friends के साथ भी इस आर्टिकल को जरूर share करें और आप अपने किसी भी सवाल के लिए comment भी कर सकते है!
इन्हे भी देखें: