Android Phone का Pattern Lock कैसे तोड़े
Hello friends आज मैं फिर से अपने new post के साथ आप सभी का welcome करती हूँ, आज इस post में हम बहुत important और common problem के बारे में जानेंगे जो mostly Androiders अपने life में face जरूर करते है
आप सभी अपने phone में pattern lock jarur लगते होंगे क्युकी कोई नहीं चाहता की उसका personal data कोई चुरा ले लेकिन बहुत बार ऐसा होता है की हम अनजाने में भूल जाते है की हमने क्या pattern lock set किया था
और हमें न चाहते हुए भी अपना फ़ोन repairing centre ले जाना पड़ता है और वह हमसे pattern lock हटाने के Rs 300-400 charge करता है और मजबूरी में हमें उसे पैसा देना पड़ता है
सोचो अगर आप ही अपना pattern lock हटा लो तब कैसा रहेगा ? आप अपने पैसे और टाइम दोनों बचा सकते है हो और ऐसा possible भी है सो इस post को अच्छे से पढ़िए क्युकी आज इस post में मैं आपको बताएँगे की pattern lock कैसे तोड़े !
How To Open Pattern Lock Tips In Hindi
बहुत से androiders अपने phone में किसी दूसरे lock के मुकाबले pattern lock लगाना ज्यादा पसंद करते है क्युकी यह दूसरे locks के मुकाबले ज्यादा secure और simple होता है लेकिन कुछ लोग pattern में बहुत zigzag का use करते है
जिसे याद रख पाना थोड़ा मुश्किल होता है और वह अपना pattern lock भूल जाते है Pattern lock को तोडना ज्यादा hard नहीं है आप इसे कुछ mintue में तोड़ सकते हो
आज मैं इस post में आपको 3 तरीके बताऊंगा pattern lock तोड़ने के लिए आपको जो भी पसंद आये आप उसे try करे और मेरी gurantee है यह सभी tricks 100% working है
बहुत से लोग सोचते है की pattern lock को हटाने के लिए computer की जरुरत पड़ती है लेकिन आज मैं आपको बिना computer वाला method बताउंगी
इससे उन लोगो को help मिलेगी जिनके पास computer नहीं है आपको मेरे बताये हुए steps को अच्छी तरह से follow करना है और आपको pattern lock कुछ ही minute में remove हो जायेगा
Pattern Lock कैसे तोड़े : Pattern Lock हटाए
Method 1: Using Gmail Account
आप सभी ने अपने phone में gmail account जरूर login किया होगा maps, play store, hangouts, chrome जैसे google products को use करने के लिए सो अगर आप चाहे to अपने gmail account का use करके भी pattern lock को remove कर सकते हो !
यह सबसे simple method है लेकिन यह method only 4.4 या इससे काम version वाले android phones में काम करता है अगर आप इससे ऊपर के versions का इस्तेमाल करते हो to हमारे दूसरे methods को follow करे आपको अपना gmail username और password याद होना चाहिए तभी आप इस trick को perform कर सकते हो
- सबसे पहले आपको 5 times wrong pattern lock draw करना है
- अब आपको 30 seconds wait करने के लिए बोला जायेगा सो ok button पर click करदे यह एक simple warning होता है so don’t worry friends
- Right hand side में आपको forgot pattern का option दिखाई देगा उसपे क्लिक करे यह feature सिर्फ android version 4.4 और इससे काम के लिए है
- अब आपको अपना gmail username और password enter करना है जिससे आपका phone login है
- अब आप अपना pattern lock reset कर सकते हो without any problem
Method 2: Using Factory Reset What is website
आप सभी ने factory reset के बारे में जरूर सुना होगा अगर नहीं तो सुना तो कोई बात नहीं मैं आपको बता देती हूँ, Factory Reset उसे कहते है
जब आप अपने phone को पूरी तरह से reset कर देते हो और आपका समय उसी condition में आ जाता है जिस condition में वह पहले था लेकिन factory reset करने का नुकसान यह है की आपके फ़ोन की memory पूरी तरह से format हो जाती है
इसलिए इस method का उसे तभी करे जब आपके memory में ज्यादा important files न हो अगर आप अपने phone को factory reset नहीं करना चाहते हो तो हमारा third method follow करे अगर आपके सभी important files external memory में save है
to आप इस trick को follow कर सकते हो क्युकी factory reset से हमारा internal memory format होता है external नहीं
- सबसे पहले अपने phone का switch off करे अगर phone switch नहीं हो रहा तो phone की battery निकल दे
- अब अपने phone के recovery mode में जाये अगर आप samsung यूजर हो तोह volume up+home+power button एक साथ press करे और आप recovery mode में आ जाओगे अगर आप किसी और brand का phone use करते हो तोह volume up+power button एक साथ press करे और आप recovery mode में आ जाओगे
- Recovery mode के अंदर touch काम नहीं करता इसलिए volume up button से आप arrow move कर सकते हो और volume down button से किसी भी option को select कर सकते हो
- Recovery mode में आपको wipe data/factory reset वाले aption को select करना है
- अब एक new screen open होगी यहाँ पर आपको simply yes delete all user data के aption पर click करना है अब reboot system now के option को select करे और आपका phone reboot हो जायेगा
- आप check कर सकते हो आपका pattern lock हट चूका होगा
Method 3: Using Aroma File Manager
मैंने ऊपर जो तरीका बताया उससे आपका mobile format हो सकता है और बहुत से लोगो के important files mobile में save होते है जो वह खोना नहीं चाहते सो ऐसे condition में आप हमारा third method follow कर सकते हो
इसमें डाटा loss का कोई डर नहीं है यह trick भी हमारे दूसरे methods की तरह ही बहुत simple है तो चलिए जानते है pattern lock कैसे तोड़े without factory reset
- सबसे पहले आपको aroma file manager अपने internal या external memory में save करना है अगर आप किसी भी memory को access नहीं कर पा रहे हो तो अपने external memory को निकाल के उसमे aroma file manager save करदे फिर उसे अपने phone के sd card slot में insert करदे
- अब आपको अपने phone के recovery mode में जाना है Recovery mode में जाने का तरीका मैंने second method में बताया है सो आप उसे ऊपर पढ़ सकते हो
- Recovery mode के अंदर आपको install zip from sd card वाला option select करना है
- आपने जहा पर aroma file manager save कर रखा है उसका location select करे
- Aroma file manager के settings के अंदर automount all device on start के option को enable करदे
- अब data folder के अंदर system folder होगा उसे open करे
- आपको अब gesture key name वाले file को find करना है और उसे delete कर देना है
- अपना phone reboot करे और अब आपके phone से pattern lock हट चूका होगा
Final Words:
So friends यह वह three simple तरीके थे जिससे आप अपने phone के pattern lock easily हटा सकते हो बिना PC की help लिए इस trick का उसे आप pattern lock को recover करने के लिए कर सकते हो !
अगर आपको हमारा यह post पसंद आया हो तो please इसे share करना न भूले !
Thanks for visiting