Jamastami sms, wishes, whatsapp message in hindi
Jamanstami ke celebration hum bhagwan shree krishan ke janam divas ke roop mein manate hai, krishna Janmashtami in hindi, Shree krishna shayari, Janmashtami wishes, Janmashtami quotes, krishna janmashtami images, janmashtami greetings, krishna janmashtami wishes. Aapki help karega apne family,friends,relatives,ko wishe karne mei, toh Wish u very happy janmashtami.
Ye tayohar puri duniya mein shree krishan ke chahne walo aur radha krishan ko pyaar karne walo ke liye liye bahut special hota hai, apke liye iss article mein best and new 2017 ke liye Jamanstami status and jamanshtami quotes lekar hai.
पलकें झुकें , और नमन हो जाए… मस्तक झुके, और वंदन हो जाए… ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया … कि ……आप को याद करूँ ,और आपके, दर्शन हो जाए…जय श्री कृष्णा!
1.आओ मिलकर सजाये नांदल को ,आओ मिलकर करें गुणगान उनका ,जो सबको राह दिखाते है और सबकी बिगड़ी बनाते हैं , चलो धूम धाम से मनाये जन्मदिन उनका …जन्माष्टमी की शुभकामनाएं…
- चन्दन की खुशबु ,रेशम के हर सावन की सुगंध
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद ,
कन्हैया का प्यार,मुबारक हो आपको
जन्मास्ठमी का त्यौहार ……….
Janmashtami pictures
- माखन चोर नंदकिशोर ,
बंदी जिसने प्रीत की डोर !
हरे कृष्ण ,हरे मुरर्ल ,
पूजती जिन्हे दुनिया सारी .
आओ सब मिल के जन्मास्ठमी पर्व मनाये !!!
जय श्री कृष्णा……….
- गोकुल में जो करे निवास ,
गोपियों संग जो रचाई रास .
देवकी -यशोदा जिनकी मैया ,
ऐसो है मेरो किशन कन्हैया .
हैप्पी जन्माष्टमी…….
- माखन चुराकर जिसने खाया ,
बंसी बजाकर जिसने नचाया ,
कृषि मनाओ उसके जन्मदिन की ,
जिसने दुनिया को प्रेम का पथ दिखाया .
Wish u very Happy Shri Krishan Janmastami….
Radha krishna shayari in hindi
- जब जब होगी धरम की हानि ,
यब तब लेंगे अवतार भगवान
कर देंगे पापियों संघार ,
अउ मुक्ति देंगे हम पृथ्वी वासियों को .
जय श्री कृष्णा Happy Janmashtami…………..
Janmashtami status in hindi
7.मुरली मनोहर , ब्रिज के धरोहर,
वो नंदलाला गोपाला बंसी की धुन पर सबके दुःख हरने वाला ,
सब मिलकर मचाये धूम की कृष्णा आना वाला है!
8.पीला कपडा किया है धारण मोर मुकुट भी पहना है,
नृत्य करे संग गोपियों के मुरली इनका गहना है जय जय श्री राधे कृष्णा!
9, जिस एक राग को जल उठाते दोनों दिलो के दीपक आज अपने मधुर मिलान में,
उसी राग का दौर चले प्यास जो देखि थी मैंने उस दिन तेरे मीठे लबो पर,
वही मीठी मीठी प्यास अब मेरे दिल में भी पीला राधा ने,
जब कृष्णा को देखा मन में सू डीप जले …!
Janmashtami quotes In hindi
- हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती ,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती ,
कुछ तोह असर होता है दो आत्मा के मेल का ,
वार्ना गोरी राधा , सांवले कृष्णा की दीवानी न होती !
- माखन का कटोरा , मिश्री का थाल मिटटी की खुसबू ,
बारिश की फुहार राधा की उम्मीद , कृष्णा का प्यार…….
- लोगो की रक्षा करने,
एक उंगली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने,
जन्माष्टमी का पावन दिन आया…..Happy Jamanstami……..
Happy Janamanstami wishes
13.हे कान्हा जिंदगी लहर थी आप साहिल हुए न जाने कैसे,
हम आपके काबिल हुए न भूलेंगे हम उस हसीन पल को,
जब आप हमारी छोटी सी जिंदगी में शामिल हुए…….
- कान्हा तुम मुझे बासुरी बजाना सिखा दो जिस तरह से तुम,
बासुरी से राधा राधा नाम पुकारते हो उसी तरह मुझे भी,
बासुरी से कान्हा कान्हा कहना सिखा दो………
- राधा ने कन्या से पूछा : कोईं अपना तुझे छोड़ कर चला जाये तो क्या करोगे,
कन्या ने उत्तर दिया: अपने कभी छोड़ कर नहीं जाते और जो चले जाये है वह अपने नहीं होते…………
- मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तेरी छवि हो,
मेरे नैनों के दरवाज़े पर कान्हा तेरी तस्वीर हो,
बस कुछ और न मांगू तुझसे मेरे मुरलीधर,
तूझे हर पल देखूं मेरे कन्हैया ऐसी मेरी तक़दीर हो……
Krishna Janmashtami Images
- राधे जी का प्यार मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद गोपियन का रास,
इन से मिल कर बनाता है,
राधे कृष्णा का प्यार………
18.राधा कहती है दुनियावालों से,
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है,
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया…..
- कान्हा तेरे साँवले रंग से जलने लगे हैं लोग,
तेरे जैसा कोई ढूढ़ नहीं पाए हैं लोग,
इसलिए तुझे तेरे रंग का उलाहना देने लगे हैं लोग……….
- जब भोर हुई तो मैंने कान्हा का नाम लिया,
सुबह की पहली किरण ने फिर मुझे उसका पैगाम दिया,
सारा दिन बस कन्हैया को याद किया,
जब रात हुई तो फिर मैंने उसे ओढ़ लिया………
Krishna janmashtami 2017
- एक बार राधाजी ने कृष्ण से पूछा: गुस्सा क्या हैं..?
बहुत खुबसूरत जवाब मिला:
किसी की गलती की सजा खुद को देना..!
2.एक बार राधा ने कृष्ण से पूछा: दोस्त और प्यार में
क्या फर्क होता हैं?
कृष्ण हँस कर बोले: प्यार सोना हैं.. और दोस्त
हीरा.. सोना टूट कर दुबारा बन सकता हैं.. मगर
हीरा नहीं..!
3.एक बार राधाजी ने कृष्णजी से पूछा: मैं कहाँ हूँ..?
कृष्ण ने कहा: तुम मेरे दिल में.. साँस में.. जिगर में..
धड़कन में.. तन में.. मन में.. हर जगह हो..!
फिर राधाजी ने पूछा: मैं कहाँ नहीं हूँ..?
तो कृष्ण ने कहा: मेरी किस्मत..!
4.राधा ने श्रीकृष्ण से पूछा: प्यार का असली मतलब
क्या होता हैं..?
श्रीकृष्ण ने हँस कर कहा: जहाँ मतलब होता हैं..
वहाँ प्यारही कहाँ होता हैं..!
5.एक बार राधाजी ने कृष्ण से पूछा: आपने मुझसे प्रेम
किया.. लेकिन शादी रुक्मिणी से की.. ऐसा क्यों..?
कृष्ण ने हँसते हुए कहा: राधे… शादी में दो लोग
चाहिये….और हम तो एक हैं..
I hope aapko yeh post achi lagi ho. Toh jarur bataye ki aapko Krishna janmashtami 2017, Krishna Janmashtami Images aur Happy Janamanstami wishes na bhule, Aur comment jarur karein. Aur jitna ho sake is post ko apne friends ko bhi share karein.
READ ALSO: