Contents
OPPO KI JANKARI HINDI MEIN
ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प., चीन की एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है। कंपनी अपने smartphone स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है।
ओप्पो एमपीथ्री प्लेयर, पोर्टेबल मीडिया प्लेयर, एलसीडी टीवी और डीवीडी/ब्लू-रे प्लेयर भी बनाती है। कंपनी 2004 में शुरू हुई थी। कंपनी अब तक एंड्रॉयड स्मार्टफोन की एक बड़ी रेंज पेश कर चुकी है।
jarur padhe:- Apple iPhone X Ki Puri Jaankari Hindi Mein
ओप्पो आज बहुत लोग इस कंपनी के ग्राहक है क्यों इस कंपनी ने ऐसा फ़ोन निकला जो एक कैमरा फ़ोन और सेल्फी एक्सपर्ट के नाम से जाना जाता है
आज इस फ़ोन ने मार्केट में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली इस ने बाकि कंपनी को पीछे छोड़ दिया आज हमारे स्मार्ट फ़ोन की कई कम्पनिया पीछे छूट गए है |
Read also:-
- 5 Minute Me Smart Phone ko Projector Kaise Banaye
- Homemade Air Conditioner kaise banaye
- How to make video with photo and music
- Apne naam ki ringtone kasie banaye
- 15 Minute Mein Apne Moblie Phone Ko Full Charge Kaise Kare 10 Best Tips
Oppo f3 plus
oppo f3 plus dual selfie camera smartphone bharat mein launch hua hai abhi aur aate hi isne apna sthan number 1 mein bana liya hai, 4000 MAH Bettery aur 4 GB RAM se less hai.
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने अपना नया सेल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 30,990 रुपये है।
ओप्पो एफ 3 प्लस के लिए 31 मार्च तक प्री-बुकिंग की जा सकती है। इस फोन की बिक्री देशभर के ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 1 अप्रैल से शुरू की जाएगी।
यह फोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस फोन की खासियत इसका डुअल फ्रंट कैमरा है।
ओप्पो लेकर आया है अपना एक नया शानदार ओप्पो neo 7 स्मार्टफोन यह फ़ोन कई बेहतरीन फीचर्स से भरा है ,इसके कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 16MP रियर camera तथा 8 MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है !
Mobile ko tv ka remote kaise banaye
Oppo F3 plus की खासियत
इस फोन में डुअल सेल्फी कैमरा setup दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 mega pixel 1/3.1 इंच सेंसर और 8 mega pxel सेंसर का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पहले सेंसर में 76.4 डिग्री वाइड-एंगल लेंस जबकि दूसरे सेंसर में 120 डिग्री white-एंगल लेंस दिया गया है। इनसे 105 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू ग्रुप selfie ली जा सकती है।
user अपने मुताबिक लेंस को चुन सकते हैं। इसके साथ ही यह स्मार्ट फेशियल रिकग्निशन फीचर के साथ आता है। इस फीचर के जरिए यह अपने आप जरूरी लेंस का सुझाव देता है। इसके अलावा इसमें beautify 4.0 एप, सेल्फी पैनोरमा, स्क्रीन फ्लैश और पाम शटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Android Application kya hai jane hindi mein
Oppo F3 plus के फीचर्स
इसमें में 2.5डी कर्व्ड display के साथ 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 1.95 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर कवालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 GB रैम से लैस है।
ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसमें 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो आधारित कलर ओएस 3.0 पर काम करता है।
इसके होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटड है। कंपनी ने दावा किया है कि इससे 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक किया जा सकता है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स398 सेंसर दिया गया है, जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स, डुअल-पीडीएफ, अपर्चर एफ/.7 और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी वीओसीसी फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन महज 5 मिनट की चार्जिंग में फोन से 2 घंटे तक का टॉक-टाइम दे सकता है।
Motivational Quotes In Hindi For Students
Oppo F1s
ओप्पो ने इस साल की शुरुआत में भारत में पहली बार अपनी कैमरा FOCUS एफ सीरीज भारत में पेश की थी। इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन ओप्पो F1 था। इसके तुरंत बाद कंपनी ने ज्यादा प्रीमियम स्पेसिफिकेशन वाला फोन एफ1 प्लस लॉन्च किया।
ओप्पो अपनी इस नई सीरीज की मार्केटिंग खासकर ऑफलाइन रिटेल चैनल में काफी बेहतर तरीके से कर रही है।
ओप्पो एफ 1 एस स्मार्टफोन में है 5.50 इंच का 720 x 1280 pix display, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 GB रैम और 13 मेगापिक्सल का रियर camera hai.
ओप्पो लेकर आया है अपना एक नया शानदार ओप्पो F1S स्मार्टफोन यह फ़ोन कई बेहतरीन फीचर्स से भरा है ,इसके कैमरे की बात करें तो इसमें आपकोरियर camera 13 MP,फ्लैश camera तथा16 MP फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है !
Oppo (ओप्पो) f1 s के (Features) फीचर्स
फॉर्म फैक्टर टचस्क्रीन
डाइमेंशन 154.50 x 76.00 x 7.38
वज़न 160.00
बैटरी क्षमता (एमएएच) 3075
रीमूवेबल बैटरी नहीं
एसएआर वैल्यू
Oppo Display (डिस्प्ले)
स्क्रीन साइज़ (इंच), 5.50
टचस्क्रीन
रिज़ॉल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल
Oppo Battery Life (ओप्पो बैटरी लाइफ)
बात करें बैटरी लाइफ की तो हमें ओप्पो F1s में दी गई 3075 एमएएच की बैटरी से वीडियो लूप टेस्ट में 10 घंटे 11 मिनट तक साथ मिला। वहीं सामान्य इस्तेमाल के दौरान इसकी बैटरी एक दिन से थो़ड़ा ज्यादा चलती है। हालांकि, F1s में पिछले फोन की तरह वीओओसी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी नहीं है। और 10 वाट के चार्जर के साथ फोन के पूरी तरह चार्ज होने में काफी समय लगता है।
Oppo Hardware हार्डवेयर
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडल Media Tek MT 6750
RAM 3 GB
इंटरनल स्टोरेज 32 GB
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप माइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (GB) 128
Oppo CAMERA (Selfie Camera)
रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल,फ्लैश
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल
Oppo Software (सॉफ्टवेयर)
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉ़यड 5.1
स्किन Color OS 3.0
Oppo SIM Support
Dual sim
Oppo color
Gold, Rose, Gray
Oppo neo 7
ओप्पो लेकर आया है अपना एक नया शानदार ओप्पो नियो स्मार्टफोन यह फ़ोन कई बेहतरीन फीचर्स से भरा है ,इसके कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 8 मेघा px रियर camera तथा 5 mega pix का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है !
अगर आप एक अच्छा और बजट वाले फ़ोन की तलाश में है तो जल्दी ही खरीदिये ओप्पो नियो बेस्ट स्मार्टफोन, इसकी कीमत लगभग 9,775 रूपए है !
यह एक सेल्फी स्मार्टफोन के साथ एक अच्छे बजट वाला स्मार्टफोन है !
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में कस्टम कलरओएस 2.1 स्किन का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें 1 जीबी रैम। ओप्पो नियो 7 की इनबिल्ट स्टोरेज 16 GB है !
oppo neo7 smart phone ke khash features
# Android v5.1 (Lollipop)
# Quad Core, 1.2 GHz, Snapdragon 410, 1 GB RAM
# 5.0 inches ,Display 540×960 px very sharp.
# 8 MP Primary, Camera, Dual LED Flash,5 MP Front
# 2420 mah, Li- Polymer Battery
# 16 GB + 128 GB Expandable, 4G Supports Indian bands,dual sim, Lightweight (141 g), FM Radio ,Slim (7 mm thickness)
Oppo neo7 Camera
Main Camera – 8 MP
Front Camera – 5 MP,
Zoom
Auto focus
Image Resolution
Flash – Yes
Camera Features
Oppo ne07 Design
Dimensions – 142.7 (H) x 71.7 (W) x 7.5 (T) mm
Weight – 141 grams
Colors – Black,White
Oppo neo7 Feature
Sensors – Light sensor, Proximity sensor, Accelero meter, Compass
मल्टीमीडिया- (Multimedia)
FM Radio
Loudspeaker
Audio Jack
Oppo neo7 Connectivity
GPRS
EDGE
SIM 3G
SIM 4G
Wi-Fi
Bluetooth
GPS
USB Connectivity
Apko is post mein Oppo Models Ki Family ke bare mein toh pata chal hi gaya hoga toh der kis baat ki hai Oppo Configuration, Oppo Price apne friends ke sath bhi social media accounts ki madad se Facebook, Instagram, Google+, Twitter par share kare aur unhe bhi New Oppo F1s and Oppo F3 plus ki jankari de. Aap is p;ost se jude kisi bhi sawal ko comment box mein likh kr apna jawab paa sakte hai.
इन्हे भी देखो
- Baahubali 2 Story Leaked Hindi me
- Begum Jaan ka pura such
- Hair Styles for Boys Girls
- Nail Extension Designs for Girls
- Trendy Fashion Youth Yug
- Paytm Par Account Kaise Banaye In Hindi
- Computer Shortcut Keys Hindi Me
- online recharge mobile from any ATM card
- How To Create a Website Free Of Cost
- Internet ke jariye paise kamaye