हेल्लो दोस्तों! Patriotic Poems In Hindi Font के इस आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है!आज के इस आर्टिकल में, मैं आपके साथ Patriotic Poems In Hindi – हिंदी पोएम ओन देश भक्ति शेयर करने जा रही हूँ!
वो अलग अलग कवियों के द्वारा लिखी गयी है! जैसे Rabindranath tagore ji और ऐसे ही काई और भी महान कवि. तो चलिए शुरू करते है और देश प्रेम की भक्ति भाव मे खो जाते है!
जब भी देश प्रेम की बात आती है, हम सभी भारतीयों मे एक अलग ही जोश उत्पन्न हो जाता है और हम अपने देश के लिए मार मिटने को तैयार हो जाते हैं! अगर हम भारतीय सेना को देखें को हमेशा बॉर्डर पे पहरा देकर हमारी हिफ़ाज़त करते हैं! हर साल ना जाने कितने ही सेना के नौजवान हमारी सुरक्षा के लिए शाहिद हो जाते हैं!
तो चलिए आज उन्ही देश भक्तों और शहीदों की याद मे ये कुच्छ Patriotic Poems in Hindi को गुनगुना लेते हैं! और सुंदर कविताओं को अपने प्रियजनों को भेजिए क्युकी जितना लोग इस मैसेज से जुड़े रहेंगे की वो जवान हमारी ही रक्षा के लिए border पर खड़ा है!
उतना ही लोगो में उनके प्रति प्रेम, वफादारी व सम्मान की भावना रहेगी! उन सभी नौजवान को हम सभी की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद !! नीचे दिए गए Table of Contents को browse करके आप आसानी से इन कविताओं को पढ़ सकतें हैं.
Contents
Patriotic Poems In Hindi By Famous Poets
अगर आप चाहे तो इन पोएम में से किसी भी एक पोएम को अपने फेसबुक, व्हाट्सअप या किसी और सोशल एकाउंट में Patriotic Poems In Hindi By Famous Poets या माय स्टोरी के तौर पर भी अपडेट कर सकते हैं! साथ ही दोस्तों मै आपको बता दूं कि इस आर्टिकल में मै Patriotic Poems In Hindi और Dekh bhakti poem भी अपडेट कर रही हूँ! आप बस उसको अपने स्मार्टफोन में फ्री में डाउनलोड करे और ज़ल्दी से शेयर करे, इससे पहले की वो सो ना जाये!
“भारत देश हमारा है यह,”हमको जान से प्यारा है”
दुनिया में सबसे न्यारा है.. सबकी आँखों का तारा है!!
“मोती है इसके कण- कण में…बूँद-बूँद में सागर है”
प्रहरी बना हिमालय बैठा…धरा सोने की गागर है !!
“भूमि ये अमर जवानो की है,”विरो के बलिदानो की”
रत्नो के भंडार भरे है… गाथा स्वर्णिम खानो की !!
“सत्य,अहिंसा, शांति बाटता ,”इसकी शान तिरगां है”
गोद खेलती नटखट नदियाँ, पवन यमुन- गंगा है !!
“चंदन की माटी से महके मातृभूमि को वंदन है,
कोटि- कोटि भारतवालो का सुन्दर-सा यहाँ नदन है!!
“दुनिया में सबसे नायरा यह सबकी आँखों का तारा है,,
हमको जान से प्यार यह भारत देश हमारा है !!
Patriotic Poems In Hindi For Kids
मारी इस हिंदी कविता का शीर्षक है “हम भारत के रखवाले है ” यह पोएम “छोटे बच्चो की तरफ से हमारे प्यारे भारत देश को समर्पति है !
“हम बच्चे छोटे-छोटे है…हम साहस,हिम्मत वाले है,
“है गर्व हम भारत माँ पर, हम भारत के रखवाले है !!
” हम में लेहरो का जोश भर है, हम में पर्वत सी ऊंचाई,
हम में नदियाँ की चंचलता, हम में सागर से गहराई.!!
“हम बच्चे अपनी ताकत से तुफानो की दिशा मोड़ दे..
असमान धरती पर रख दे, जग के सब प्रतिबंध तोड़ दे!!
“हम कंधो पर रखते आपने ,इस धरती का वैभव विशाल,
हमसे घबरते दुस्ट सभी, हम है दुस्टो के महाकाल !!
“हम करते गर्व अहिंसा पर, हम आफत के परकाले है…
सावधान सिम के दुश्मन, हम भारत के रखवाले है !!
Patriotic Poems In Hindi For Class 1, 2,3,4,5,8
यहाँ आज में आप सभी दोस्तों के साथ Hindi Patriotic Poems शेयर करने जा रहा हूँ जिनको आप किसी भी समारोह में सुना सकते हो. तो आईये दोस्तों भारत माता का नाम लेते हुए अपनी इस देशभक्ति हिंदी कविता को पढ़ना प्रारंभ करते है!
“हूँ बेटा हिंदुस्तान का, लहराता झंडा शान का”
डर कर पीछे कभी न हटता, थक कर मैं कभी न रुकता !!
“तोड़ता मुँह बईमान का, हटाता कवच अभिमान का ”
चाहे जितनी हो दुश्मन की टोली..खेलेंगे इनसे खून की होली !!
“दिल इनके देहल जाते,कंधो से कंधे जब मिल जाते है,
खुशियों से भर दे माँ तेरी झोली …चाहे सीने पैर खानी हो गोली !!
“जिस माँ ने हमे जनम दिया…खुद भूखी रह कर हमे अन्न दिया
भारत माँ का रक्षक बनाया इसने ,,,हमे वीर जवान कहलवाया इसने!!
” दूध का क़र्ज़ बाकी होगा, जबकर आतंक हावी होगा,
फिर एक बार कफन बांध कर निकल पड़े…दुश्मनो को मारने चल पड़े !!
“अंत होगा भरस्ट अभियान का… लहराएगा झंडा शान का..
गूंजेगा नारा मेरे भारत महान का ….हूँ बेटा हिंदुस्तान का !!!
*****जय हिंदी ******
Patriotic Poems In Hindi By Rabindranath Tagore
रबिन्द्रनाथ टैगोर जी एकमात्र कवि हैं! जिसकी दो रचनाएँ दो देशों का राष्ट्रगान बनीं – भारत का राष्ट्र-गान जन गण मन और बाँग्लादेश का राष्ट्रीय गान आमार सोनार बाँग्ला गुरुदेव की ही रचनाएँ हैं! वैसे तो उनके सारे कविता प्रसिद्ध है! पर हम आपको उनका सबके फेमस कविता सुने जा रहे है! आईये दोस्तों पढ़ना शुरू करते है!
Rabindranath Tagore Poems in Hindi – (होंगे कामयाब)
होंगे कामयाब,
हम होंगे कामयाब एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन!!
हम चलेंगे साथ-साथ
डाल हाथों में हाथ
हम चलेंगे साथ-साथ, एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन!!!
दोस्तों Patriotic Poems in Hindi का ये कलेक्शन अब यही पर समाप्त हो रहा है! उम्मीद है दोस्तों की आपको हमारी इस आर्टिकल Patriotic Poems in Hindi language पसंद आये होंगे! प्यारे देशभक्तो ? आपको हमारी Patriotic Poems in Hindi Font में कैसी लगी हमको कमेंट के जरिये से जरुर बताये और जितना हो सके इस आर्टिकल को फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर करें. ?
इनको भी जरुर पढ़े :-