Personality Development Tips:- हेल्लो दोस्तों आज में आपके साथ Personality Development Tips In Hindi के बारे में आज बात करुँगी !
दोस्तों व्यक्तित्व विकास की ज़रुरत हर उस इन्सान को पड़ती है, जिसे अपनी ज़िन्दगी में सफलता प्राप्त करनी है!
इन्हे भी जरूर पढ़े:- Best Personality Development Tips In Hindi
यह बात तो बिलकुल सच है की हर इन्सान में एक अलग तरह की खूबी है, जो उस इन्सान को औरो से अलग बनाता हैं!
बस परेशानी इतनी है, वो खूबी हमे अपने अंदर से ढून्ढ के निकालनी होगी! जिससे हम अपने आपको कुछ अलग साबित कर सके!
इंटरनेट पर इस विषय पर बहुत सी सेअर्चेस होती हैं, जिनमे से अधिकतर सेअर्चेस होती है, पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स के बारे में!
Personality development tips in hindi जानने से पहले मै एक example से आपको पर्सनालिटी शब्द का अर्थ बताती हूँ!
Related post:-
- How To Learn Faster For Exam In Hindi
- Free Job Interview Tips In Hindi
- Career Ka Chunav Kaise Kare
- Padhayi Mein Concentrate Kaise Kare
- English Kaise Sikhe Tips In Hindi
Contents
Definition Of Personality In Hindi
आसान शब्दो में आपको में पर्सनालिटी डेवलपमेंट का अर्थ बताऊगी :- आप एक मूवी देखने गए, आप लाइन में खड़े है, पीछे से एक व्यक्ति आया और लाइन तोड़ कर सबसे पहले खिड़की के नजदीक पहुच गया!
इसी स्थिति तक़रीबन हर किसी के साथ होती है,और इसी स्थिति पे आपका रिएक्शन आपकी Personality को प्रकट करता है! आपके रिएक्शन से आपका attitude बनता है, और आपके attitude से लोगो के बीचे में आपका इमेज!
ये आपके रिएक्शन पर निर्भर करता है कि आप movie को एन्जॉय कर पाओगे के नहीं! सही रिएक्शन आपको तनाव से बचाता है और आपकी इमेज को अच्छा बनता है! जबकि गलत रिएक्शन आपको थकान देता है,और आपकी इमेज को भी ख़राब करता है!
दोस्तों ऊपर शेयर की गई परिस्थिति में आपके दो तरह के रिएक्शन सामने आते है!
- आप लाइन तोड़ रहे बन्दे को देखते हो भड़क जाते हो और चिल्लाते हो! और कहते हो “ओ भाई हम भी लाइन में खड़े है लाइन में आओ” और जब वो बन्दा आपके पीछे नहीं खड़ा होता है! फिर आपको और गुस्सा आता है!
- आप मुस्कुराते हुए बड़े अच्छे व्यव्हार से उस व्यक्ति को कहते हो “सुनिए भाई शाहब आप प्लीज लाइन में आ जाइये, थैंक यू”
दोस्तों अब मै आपसे ही जानना चाहूंगी की आपको क्या लगता है कोनसा रिएक्शन बिलकुल सही है?
पहला भड़कना और चिल्लान, ये रिएक्शन सही नहीं है और शायद आप भी इस बात को मानते हो कि यह रिएक्शन सही नहीं है, लेकिन जानते हुए भी इसी रिएक्शन को देखते हो!
चलिए अब मै आपको इस रिएक्शन के कितने साइड इफ़ेक्ट है ये शायद आपने सोचे भी नहीं होगे –
- BP हाई
- थकान होगी
- झगडा बढ़ सकता है
- एंजोयमेंट भी खत्म
हर बार गुस्सा आपके चेहरे पे एक झुर्री छोड़ देता है, जो की लडकियों के लिए सबसे ज्यादा टेंशन वाली बात है!
आप टेंशन मत लीजिये और पढ़िए हमारी इस पोस्ट को
दुसरे रिएक्शन में शिष्टाचार, नर्मता से, मुस्काराते हुए अपनी बात कहनी और थकान भी ना लेना और गुस्सा भी नहीं होना!
मेरे अनुभव यह कहता है की ज्यादातर समय आपकी मुस्कराहट आपको जीता सकता है! लेकिन फिर भी वो व्यक्ति नहीं मानता है तो मेरी राय है कि शांत रहिये लेकिन किसी भी हालत पहले वाले रिएक्शन पे नहीं जाना है!
तीसरा रिएक्शन से यानी मुस्कुराते हुए रहने से आप 10 स्थिति में से आप 7 स्थिति पर आप जरुर ही जीत जाओगे!
और इस तरह से आपका confidence बढ़ने लगेगा और इस तरह से आपका पॉजिटिव/सकारात्मक attitude भी उत्पन होगी!
लोगो के बिच में आपकी इमेज और अच्छी हो जाएगी, आपकी इज्जत बढ़ेगी और लोग आप पर विश्वास करेगे, आपको थकान भी नहीं होगी और आपकी personality भी सही बनती चली जाएगी!
और दोस्तों मेरा यही माना है की यही good personality tips आपको आपके success के रास्ते पर ले के जाएगी!
Personality Development Tips In Hindi Language
क्या आप जानते हैं की काफी बच्चे बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट में Personality Development Training in Hindi and English के कोर्सेज को भी करने जाते हैं, क्यूंकि आज के समय में पर्सनालिटी सबसे पहले जज की जाती हैं!
चलिए अब हम How to develop personality जान लेते हैं वो भी अपने daily life के काम करते-करते!
जी हां दोस्तों इसके लिए आपको कही पर क्लास लेने जाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी! बस रोज़-रोज़ थोड़े से बदलाव से आपको अपने अन्दर बहुत खुबिया नज़र आने लगेंगी और आपकी वो खूबिया अब दुसरे अपने आप आपके अंदर देखने लग जायेंगे!
Observe and Improve
दोस्तों मै आपको बताना चाहूँगा की पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स एक on-going process है! हम सब में सुधार की ज़रुरत हमेशा ही रहती है!
इसलिए कभी ये मत समझिये कि बस अब जिंतना सुधार होना था हो गया, बल्कि अपने लिए कुछ समय निकाल कर अपनी activities, अपने शब्दों को observe करिए!
जैसे की आपने क्या किया,आप उसे और अच्छा कैसे कर सकते हैं, कहीं ऐसा तो नहीं कि आप किसी चीज को लेकर खुद को अच्छा समझ रहे हैं,और हकीकत में लोग आपकी इस बात को पसंद नहीं करते!
Be Good Listener
यह चीज आपको बहुत आगे तक ले जाएगी, आपको यह आना बहुत जरुरी है कि किसी भी व्यक्ति को बोलते हुए अच्छे से कैसे सुने,
और कैसे अपना body language act करे कि आगे वाले को लगे कि आप उसकी बात को ध्यान से सुन रहे है!
इस दुनिया में हर इन्सान को चाहिए होता है कि कोई उसकी बात को ध्यान से सुने, तो अगर आप ऐसा करोगे तो जरुर आपके relation अच्छे बनने शुरू होगे और आपकी personality में काफी फर्क दिखने लगेगा!
Well Dress
वैसे तो event, wedding etc. पर जाते वक्त सभी लोग अपनी dressing अच्छी रखते है और जगह के मुताबिक ही रखते है|
पर क्या तब आप अपने आप को well dress में रखते हो जब कोई आपसे business meeting करने आता है?
नहीं? तो इसकी आपको वैल्यू समझनी होगी क्योंकि आपका first impression, last impression होता है, जो आपकी personality पर बहुत बड़ा impact डालता है!
अगर आपको फर्स्ट इम्प्रैशन के बारे में अच्छे से जाना है,तो आप हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़े:- What is First impression
Communication Skill
अपनी English Speaking और Communication सुधारे – यह हर जगह पर काम करता है जैसे office, company, college, events etc,
अगर आपकी English speaking और communication skill अच्छी तो इससे आपका level दीखता है!
इसे पढ़े:-
How To Improve Your Communication Skill
आप दुसरो की गलती को माफ़ करना सीखे
आप खुद भी यही चाहते हो कि अगर आपसे कोई गलती हो जाये, तो सामने वाला कोई भी व्यक्ति हो वो आपको माफ़ कर दे, क्योंकि गलती इंसानों से ही होती है!
तो जो आप दुसरो से उम्मीद करते हो कि सामने वाला आपको माफ़ कर दे, पहले वो आदत आप अपने में डालना सीखो, आपको भी दुसरो को उनकी गलती के लिए माफ़ करना आना चाहिए, यह personality को positive बनता है और ऐसे हर इन्सान आपसे आकर्षित होता है!
इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, आशा है आपके सवाल How To Develop Your Personality in Hindi Language में जवाब मिल गया होगा!
अगर आपको Personality Development in Hindi के लेख में रोचक जानकारी मिली है तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे! और अगर आपके पास कोई प्रशन या सुझाव है तो कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते है!
Read also:-
- Word Meaning In Hindi
- How To Learn Spoken English In Hindi
- Resume Format In Hindi Download
- Computer Keyboard All Shortcut Keys
- How To Join Indian Army After 12th Pass
- Free Resume Format For Freshers
- How To Get Government Job
- English Tense verb Rules
- Sahi career ka chunav kaise kare
- Padhai Mein Man Kaise Lagaye
- Job ke sath Padhai kaise Manage kare Tips in Hindi
- 12 Ke Baad Kya Kiya Jaye?
- इंटरव्यू मे पूछे जाने वाले प्रशन के जवाब अब जाने हिन्दी में