Shahnaz Hussain Beauty Tips In Hindi :- नमस्कार दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में, मै आपके साथ “Shahnaz Hussain Beauty Tips In Hindi ” शेयर करुँगी!
Jarur padhe:- Beauty Tips For Face In Hindi
दोस्तों शहनाज़ हुसैन भारत की एक मान्यता प्राप्त और प्रसिद्ध Beauty Expert हैं! उनके पास हर तरह के स्किन से जुडी समस्या का इलाज़ है! शहनाज़ हुसैन आज एक बहुत ही प्रसिद्ध कॉस्मेटिक गुरु है!
आज मै आपके साथ उनके बताये complexion से जुडी समस्या और pimples, black heads से जुडी सभी समस्या का उपचार बताने जा रही हूँ!
तो शहनाज़ हुसैन के नीचे दिए गए उपाय Shahnaz Hussain Tips for Glowing Skin आपके लिए फायदेमंद होंगे।
उनके सभी ट्रीटमेंट और टिप्स में से हम आपको आज कुछ बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे है Shahnaz Hussain Beauty Tips in Hindi जिसको अपनाकर आप भी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पा सकते है!
कुछ खास ब्यूटी Related tips इन्हे भी जरूर पढ़े :-
- Bridal Makeup TIps In Hindi
- Makeup Ka Tarika In Hindi
- Winter Beauty Tips In Hindi
- Winter Skin Care Tips In Hindi
- Pregnancy Skin Care Tips In Hindi
Shahnaz Hussain Beauty Tips For Glowing Skin
Beauty tips By shahnaz Hussain:- काफी लडकिया अपने रंग से संतुष्टि नहीं होती है, वो चाहती हैं की उनका रंग थोडा साफ़ हो !अगर आप भी गोरी निखरी त्वचा पाना चाहती हैं तो पढ़िए निचे दिए गये beauty tips for glowing skin! इन्हे भी जरूर पढ़े :- Best Homemade Beauty tips
इसके लिए आप खीरे (ककड़ी) का जूस, नींबू का रस और कच्चा दूध बराबर मात्रा में लेकर उसे मिक्स कर लें और अपने चेहरे पर लगाएं !
- लगभग 15 मिनट के बाद इसे धो कर साफ कर ले !
- ऐसा करने से आपके चेहरे की स्किन में निखार आएगा और कॉन्प्लेक्शन बेहतर होगा!
- ऐसा रोजाना करने से कुछ ही दिनों में आप पाएंगी कि आपके चेहरे की रंगत बदल गई है ! जरूर पढ़े :- Rang Gora karne ke upay
एक चुटकी हल्दी पाउडर और 2 चम्मच दही का मिश्रण बनाये!
- अच्छे से मिश्रण तैयार करे ताकि कोई गांठ न रह जाए!
- अब आप अपने चेहरे पर इसे लगाए!
- यह मिश्रण अपने चहरे पर 15 मिनट के लिए लगे रहने दें!
- यह प्रक्रिया हर दिन करते रहे!
- इस क्रिया को प्रतिदिन करने से आपकी त्वचा (skin) ताजा और मुलायम होती है!
अगर आप कही पार्टी में जाने और फेयर लुक पाना है तो जरूर पढ़े हमारे पोस्ट :- Gorapan paiye sirf 2 minute mein
Shahnaz Hussain Beauty Tips For Pimples
चन्दन का फेसपैक तैयार करे चाहे वह ताजा लकडियो का बना हो या मार्केट से खरीदा हुआ चन्दन पाउडर हो !
- इस फेसपैक को अपने चहरे पर लगाए!
- 10 मिनट तक इसे अपने चहरे पर लगे रहने दे!
- इसे धोने के लिए नीम के पत्तो के पानी का प्रयोग करे!
- ऐसा नियमित रूप से करने पर पिम्पल्स नहीं होते है, नीम को सबसे पुराना और सबसे शक्तिशाली एंटी-बैक्टीरियल एजेंटों में से एक माना जाता है!
चेहरे में पानी की कमी होने की वजह से स्किन के बीच में गैप बन जाता है ! Pollution की वजह से वो pimples का एक रूप ले लेता हैं! जानते हैं क्या करे इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए:- Pimples Hatane ke upay
Shahnaz Husain Beauty Tips For Oily Skin
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपके लिए विशेष प्रकार के केयर की जरूरत होती है!
- इसके लिए आप 10ml टमाटर का जूस लें और उसमें लगभग एक चम्मच दही मिलाकर मिक्स कर ले!
- इसको अपने चेहरे पर लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें उसके बाद इसे पानी से धो डालें!
- कुछ दिनों तक ऐसा ही करते रहने से आपकी चेहरे की स्किन में अच्छा फर्क दिखने लगेगा!
ऑयली स्किन से पाना है छुटकारे तो जानिए :- 30 home remedies that get white skin from lemon
Shahnaz Hussain Beauty Tips For Dark Circles
आंखों के आस पास की त्वचा काफी मुलायम होती है!
- अपनी अंडर आई एरिया को बादाम तेल से कम से कम 2 मिनट तक के लिये मसाज करें!
- आप चाहें तो अंडर आई क्रीम भी लगा सकती हैं!
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए जरूर पढ़े :- How To Remove Dark Circles Permanently
Shahnaz Hussain Beauty Tips for Blackheads
ये उपाय Blackheads के साथ ही whiteheads के इलाज के लिए सबसे अच्छा काम करता है!
- चावल के आटे और खट्टे दही का मिश्रण बनाओ!
- इस मिश्रण को अपने चहरे पर अच्छे से लगाए!
- ये नुस्खा आपको Blackheads के साथ ही Whiteheads को हटाने में भी आपकी मदद करता है!
जरूर पढ़े :- Home Remedies To Get Rid Of Blackheads
Shahnaz Hussain Beauty Tips For Pink Lips
आप अपने होंठो पर बादाम का तेल लगा सकती हैं, जिससे वो कोमल बन जाएं !
- आप अपने होंठों को गुलाबी करने के लिए खीरे के रस या फिर खीरे के गुदे को अपने होंठों में लगाकर रख दें और फिर उसके बाद उससे 15 मिनट बाद धो दें यक़ीन मानिये आपको बेहतर निष्कर्ष मिलेंगे!
- होठो को मुलायम करने के लिए रात को सोने से पहले jaitun oil से scrub करे और ऐसे करने से होठो पर चमक भी आ जाता है!
होठ के कालेपन से छूटकर पाना चाहते और सुंदर एवं गुलाबी होठ अगर आप पाना चाहते है तो जरूर पढ़े :- Tips For Pink Lips in hindi
Shahnaz Husain Beauty Products
हम आपको Shahnaz Husain Beauty Products के नाम बता रहे हो तो अगर आप भी अपने त्वचा को सुन्दर और गुलाबी बनाना चाहते हो तो इन Beauty प्रोडक्ट्स को जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि अपने चेहरे को सुंदर और स्वस्थ बनाने के यह बहुत जरुरी होता है कि आप सही brands का ही चुनाव करें !
- Shahnaz Husain Moisturizing cream:
- Shahnaz Husain Neem Tulsi Face Wash:
- Shahnaz Husain Shaline Herbal Eyeliner:
- Shahnaz Husain Chocolate Rejuvenating Mask:
- Shahnaz Husain Beauty Balm Anti-Wrinkle Cream:
- Shahnaz Husain 24 Carat Gold Facial:
- Shahnaz Husain Herbal Kajal:
- Shahnaz Husain Shawhite Pigmentation Lotion:
इन्हे भी जरूर पढ़े :- Facial Tips In Hindi
उम्मीद है आपको हमारी ये Shahnaz Hussain Beauty Tips In Hindi पोस्ट पसंद आईये होगी! Shahnaz Hussain Beauty Tips For Glowing Skin के आर्टिकल को पढने के लिए आपका धन्यवाद!
आशा है अपने यह काफी कुछ सिखा! Shahnaz Hussain Beauty Tips For Pimples, Shahnaz Hussain Beauty Tips For Pink Lips से जुड़े किसी भी प्रकार के सवालों और जवाबो के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजे!
आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया से शेयर भी कर सकते हैं! Thanks For Reading our this post अन्य जानकारी के लिए इसे देखिये :-
Related post :-
- Makeup Tips In Hindi
- Home Remedies For Cracked Heels In Hindi At Home
- Wajan Badhane Ke Gharelu Upay In Hindi
- Height Badhane Ke Upay
- Simple Step By Step Hairstyles To Do Yourself
- Dhoop se Kaise Bache Skin ko Kala Hone se Kaise Bachaye
- Trendy Fashion Kaise Kare
- Homemade Face Packs For Fairness And Glowing Skin
- Hair Ghana Kaise Kare
- ghar baithe easy hair style tips
- Kaise Rahe Young Tips in Hindi
- Flat Tummy Tips