अक्सर आपने Share market in hindi news में सुना ही होगा, पर क्या आपको इसकी पूरी जानकारी है, अगर नहीं है, तो आज के इस आर्टिकल में आपको शेयर मार्किट की पूरी जानकारी हिंदी में मिलेगी!
तो चलिए दोस्तों जानते है Share market in Hindi के बारे में.
इसे भी जरूर पढ़े :- Money mantra paise kamane ke tarike
सबसे पहला सवाल, जो की सबके मन में आता है, और जिसका जवाब हर व्यक्ति जानना चाहेगा,वो सवाल है:- आखिर शेयर मार्किट क्या होता है?
इस आर्टिकल में,मै आपको हर उस सवाल का जवाब दूंगी, जो की शेयर बाजार से जुड़ा हो, आपको बस इसके लिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ना पड़ेगा. तो आइये जानते हैं:- Share market in hindi pdf
Related post :-
- Paytm Se Paise Kaise Kamaye
- Youtube Par Account Kaise Banaye
- Online internet banking upyog karne ke tarike
- Google Par Apni Website Kaise Banaye
Contents
शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहाँ कंपनियों के शेयर खरीदे-बेचे जा सकते हैं! किसी भी दूसरे बाज़ार की तरह शेयर बाज़ार में भी खरीदने और बेचने वाले एक-दूसरे से मिलते हैं और मोल-भाव कर के सौदे पक्के करते हैं!
शेयर बाजार एक खतरनाक खेल है, इसमें कूदने से पहले इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी ले लेना बहुत आवश्यक है!
मगर इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए कोई अलग तरह की प्रतिभा या योग्यता ही चाहिए! तो ऐसे कुछ नहीं है दोस्तों, शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कोई अलग तरह की प्रतिभा या योग्यता नही चाहिए! कोई भी कोशिश करके शेयर बाजार की जानकारी ले सकता है!
Share Market in Hindi में कहा जाये तो, शेयर बाजार में पैसा बनाना बहुत आसान है उसी प्रकार शेयर बाजार में पैसा खोना भी बहुत आसान है !
शेयर बाजार में निवेश करने से पहले जान लें सारी जानकारी, जिनसे आपको पता चले कि कैसे करें कमाई और कैसे बचें रिस्क से!
इन्हे भी जरूर पढ़े :- Facebook Par Likes Badhane Ki Tricks(10 Second.
पहले के समय में शेयरों की खरीद-बिक्री मौखिक बोलियों से होती थी और खरीदने-बेचने वाले मुंहजबानी ही सौदे किया करते थे! लेकिन अब यह सारा लेन-देन स्टॉक एक्सचेंज के नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटरों के जरिये होता है!
आप चाहे तो इस सुविधा का लाभ इंटरनेट (seyar market online) के माध्यम से भी ले सकते है!
आज स्थिति यह है कि खरीदने-बेचने वाले एक-दूसरे को जान भी नहीं पाते और आप अपने फायदे और नुक्सान झेलते हैं!
अब जानिए स्टॉक मार्किट या शेयर मार्किट अगर इन्वेस्ट करना हो तो 10 खास बातो का जरूर ध्यान रखे!
जानिए गूगल से कैसे पैसे कमाए:- Google Mei Photo Upload Karna Ke Best Tarike
- Avoid the herd mentality
- Take informed decision
- Invest in business you understand
- Don’t try to time the market
- Follow a disciplined investment approach
- Do not let emotions cloud your judgement
- Create a broad portfolio
- Have realistic expectations
- Invest only your surplus funds
- Monitor rigorously
आप अगर भारतीय शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं, तो आपको ऊपर दिए गये इन 10 बातो का ख़ास ध्यान रखना होगा! तो चलिए दोस्तों अब मै आपको ऊपर दिए पॉइंट्स को थोडा अच्छे से समझाती हूँ:- Share market knowledge in hindi:-
शेयर मार्केट में जब चाहे निवेश किया या निकाला जा सकता है! हमेशा लंबी अवधि में शेयर मार्केट ने अच्छा रिटर्न दिया है! इसलिए शेयर मार्केट में लंबी अवधि का नजरिया रखना जरूरी है!
शेयर खरीदने से पहले निवेशकों को पूरा रिसर्च करना जरूर चाहिए! अगर खुद की रिसर्च नहीं है, तो निवेशकों को इंडेक्स फंड में ही लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए! लंबी अवधि में इंडेक्स फंड से अच्छा फायदा मिल सकता है. (पर अपनी रिसर्च जरुर करें)
शेयर बाजार में निवेश की रणनीति अपनाते समय निवेशक लालच और डर से बचें और बाजार में लंबे समय का नजरिया बनाएं रखें! निवेशकों को शेयर खरीदने के साथ ही उसे बेचने का लक्ष्य तय करना चाहिए!
शेयर टार्गेट प्राइस पर पहुंचने पर ही उसे बेचना चाहिए! निवेशकों को टिप्स के आधार पर निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि उससे नुकसान होने की संभावना है!
जरूर पढ़े :- Twitter Account Kaise Chalate Hai?
“आईपीओ या सेकंडरी मार्केट में पैसा लगाते समय सावधानी बरतनी चाहिए.
मार्केट एक्सपर्ट निपुण मेहता का कहना है कि कोई भी शेयर चुनने से पहले निवेशकों को कंपनी के बिजनेस के बारे में जानकारी लेनी चाहिए!
कंपनी का इनफार्मेशन देखना चाहिए, साथ ही शेयरों का वैल्युएशन भी देखना चाहिए! निवेशकों को अच्छे फंडामेंटल्स वाली कंपनियों में पैसे लगाना चाहिए!
Seyar Market Account बनाने से पहले कुछ बातो का ध्यान जरूर रखे
नए निवेशकों को छोटे निवेश से शुरुआत करना चाहिए और काफी ज्यादा कंपनियों के शेयर नहीं खरीदना चाहिए! एक ही सेक्टर की ज्यादा कंपनियों में भी पैसा नहीं लगाना चाहिए!
शेयर निवेश के लिए बैंक अकाउंट, डीमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए! शेयर में आईपीओ, सेकेंडरी मार्केट या म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश किया जा सकता है!
आप चाहे तो Share market in hindi Wikipedia की मदद से भी शेयर बाजार की जानकारी निकाल सकते हैं! या फिर दोस्तों स्टॉक बजार की पूरी जानकारी आपको Share Market Hindi Books में भी बहुत आसानी से मिल जाएगी!
इंटरनेट से पैसे कमाने के कई तरीके है इन्हे में से एक तरीका शेयर मार्किट का है जहा आप घर बैठे पैसे कमा सकते है आईये जाने घर बैठे शेयर मार्किट के जरिये पैसे कैसे कमाते है! अब आपका सवाल होगा की share market me kaise invest kare ?
दोस्तों हर व्यक्ति पैसे कामना चाहता है लेकिन उससे भी पहले हर व्यक्ति ये जानना चाहेगा की सबसे कम राशि कितनी होगी जिससे हम शेयर बाजार में शुरुआत कर सकते हैं?
अगर आप मार्केट के हिसाब से देखगे तो यह डिपेंड करता है की आप किस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हो!
कुछ कंपनी के शेयर आपको सस्ते मिल जायेंगे और कुछ कंपनी के शेयर आपको मेहेंगे मिलेंगे!
आपको शेयर 10 रुपया, 100 रुपया,1000 रुपया और 5000 रुपया का भी आपको 1 शेयर मिल सकता है!
आप सबसे पहले इसकी रिसर्च करे और देखे की आपको किस कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए जो फ्यूचर में आपको प्रॉफिट दे!
कंपनी के शेयर कितने प्रॉफिट में है या फिर कितने नुकसान में इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप moneycontrol.com की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हो!
तो आईये अब हम जानते हैं की अगर कोई व्यक्ति शेयर बाजार से जुड़ना चाहता है तो उसके लिए क्या नियम हैं!
आपको सबसे पहले seyar market account बनवाना होगा! आम ग्राहक को किसी डीमैट सर्विस देने वाले बैंक मे अपना खाता खोलना पडता है!
आजकल कई बैंक जैसे आइसीआइसीआइ, एचडीएफसी, भारतीय स्टटे बैंक, और डीमैट सर्विस देते है! इस तरह के खाते की सालाना फीस 500-800 रु तक होती है, जो की आपके अकाउंट से काटेंगे!
Read also:-
- Free Job Interview Tips In Hindi
- Career Ka Chunav Kaise Kare
- Padhayi Mein Concentrate Kaise Kare
- English Kaise Sikhe Tips In Hindi
- How To Learn Spoken English In Hindi
- Resume Format In Hindi Download,
- Free Resume Format For Freshers
उम्मीद है की शेयर बजार से जुड़े हर सवाल का जवाब आपको इस Share Market in Hindi के लेख में मिल गया होगा.तो दोस्तों अगर आप भी शेयर मार्किट से पैसे कामना चाहते है!
तो पहले इसके बारे में अच्छे तरीके से जानकारी प्राप्त कर ले उसके बाद ही निवेश करे,
अगर आपको मेरा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो या किसी तरह का कोई सवाल हो तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं!
आप इस आर्टिकल से जुड़ी सारी जानकारी अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे की व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर, आदि जगह शेयर कर सकते है!