Welcome Dear Reader !
कई बार स्टूडेंट के बहुत मेहनत करने पर भी उन्हें सफलता नहीं मिलती ! कई बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता ! ऐसे में बच्चे की असफलता का कारण उसका स्टडी रूम और उससे जुड़े वास्तु दोष भी हो सकते हैं ! पढ़ाई के लिए उन्हें कितना ही समझाया जाए लेकिन कोई फायदा नहीं होता ! तो आज आपकी चिंता दूर हो जाएगी जानिए वास्तु टिप्स फॉर स्टडी रूम
अगर बच्चे के स्टडी रूम में वास्तु से जुड़ी इन कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो पढ़ाई में अच्छी सफलता मिल सकती है ! स्टडी कैसे करे, पढ़ाई में कॉनसन्ट्रेशन कैसे बढ़ाये, याददाश्त बढ़ाने के लिए इन साधारण वास्तु टिप्स फॉर स्टडी को फॉलो करें !
inhe bhi jarur padhe :-
- How To Make Right Decisions
- How To Make Yourself Happy?
- How To Motivate Yourself In Study Hard
- How To Improve Memory Power
- How To Improve Your Communication
- How To Improve Self Confidence
- Life Ko Successful Kaise Banaye
- Sakaratmak Soch Ki Shakti
Vastu For Study Room
अध्ययन कक्ष के लिए वास्तु शास्त्र को फॉलो करना बेहद जरूरी है बच्चे की एकाग्रता और सहनशक्ति को मजबूत करने के लिए और बच्चा बिना थके लंबे समय तक पढ़ने की कोशिश कर सके !
कुछ बच्चे पढ़ना चाहते हैं और स्टडी का राइट फॉर्मेट ढूंढ़ते है लेकिन एकाग्रता की कमी के कारण लंबे समय तक पढाई नहीं कर पाते है! घर बनवाते वक़्त कैसा होना चाहिए बच्चो का स्टडी रूम जानिए हमारी इस पोस्ट से :- वास्तु टिप्स फॉर हाउस
बच्चों के पढ़ाई के कमरे में सकारात्मक ऊर्जा होनी चाहिए ! जिससे उनके हाथ में जो काम है उस पर ध्यान केंद्रित करने में उन्हें मदद मिलेगी !
छात्रों को अपनी पढ़ाई में तथा अन्य कलात्मक गतिविधियों में उत्तम लक्ष्यप्राप्ति प्राप्त करने हेतु शिक्षा के लिए वास्तु टिप्स से मदद मिलेगी ! इसके साथ जरूर पढ़े हमारी ये पोस्ट :- पढाई में मन कैसे लगाए
Best Colour For Study Room According To Vastu
- अध्ययन कक्ष में हल्के रंगों का प्रयोग करें! जैसे- हल्का पीला, गुलाबी, आसमानी, हल्का हरा आदि!
- स्टडी टेबल का रंग सफेद या क्रीम होना चाहिए ! सफेद या क्रीम कलर न रख सकें तो कोई भी हल्के कलर का प्रयोग कर सकते है !
- स्टडी टेबल का टॉप प्लेन ग्लास भी रखा जा सकता है, बहुत ही डार्क रंग की टेबल से बचें !
- पीला और वॉयलेट कलर मेमोरी और कॉनसन्ट्रेशन बढ़ाने में मददगार होते हैं ! दीवारों और टेबल-कुर्सी के लिए इन रंगों का इस्तेमाल अच्छा रहेगा !
Padhayi Mein Concentrate Kaise Kare
Vastu TIps For Study Room
अध्ययन कक्ष में इस प्रकार की व्यवस्था होनी चाहिए कि बच्चों का पढ़ाई के प्रति रूझान बढ़े और मन एकाग्र होकर अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो सके ! ऐसे में आप हमारी इस पोस्ट के द्वारा जान सकते है कि कैसे वास्तु शास्त्र के अनुसार बच्चो का अध्ययन कक्ष कैसे होना चाहिए !
- घर में अध्ययन कक्ष ईशान कोण अथवा पूर्व या उत्तर दिशा में बनवाना चाहिए !
- रात्रि को आधिक देर तक नहीं पढ़ना चाहिए क्योंकि इससे तनाव, चिड़चिड़ापन, क्रोध, पेट रोग आदि समस्यायें होने की आशंका रहती है ! क्या आपको कुछ याद नहीं होता है तो चिंता की कोई बात नहीं है जानिए हमारी इस पोस्ट के जरिये :- जल्दी-जल्दी याद करने का बेहतरीन तरीका
- ब्रहममुहूर्त या प्रात:काल में 4 घन्टे पढाई करना रात्रि के 10 घन्टे के बराबर होता है ! क्योंकि प्रात:काल में स्वच्छ एंव सकारात्मक ऊर्जा संचरण होती है जिससे मन व तन दोनों स्वस्थ्य रहते हैं !
- पढ़ते वक्त पीठ को हमेशा सीधा रखें लेटकर या झुककर नहीं पढ़ना चाहिए !
- पढ़ने की वास्तु को आखों से लगभग एक फीट की दूरी पर रखनी चाहिए ! इसके साथ आप अपनी आँखों को कैसे स्वस्थ रख सकते है जानिए इस पोस्ट के जरिये:-How To Take care Of Eyes Naturally
- अगर बच्चों के कमरे में दौड़ने वाले घोड़े की तस्वीर लगाएंगे तो ऐसा करने से आपके बच्चे को प्रेरणा मिलेगी !
- स्टडी रूम में देवी सरस्वती की तस्वीर या मूर्ति बहुत श्रेष्ठ होता है !
- एकाग्रता में बाधाएँ लानेवाले खंबे, फर्निचर के नुकीले किनारे, खुले अलमारियों से परहेज करें!
- एक पिरामिड को अध्ययन कक्ष के पास रखा जा सकता है क्योंकि यह ऊर्जा को संतुलित करता है और याद रखने की शक्ति को बढ़ाता है ! अगर आप थोड़ा कंफ्यूज है तो जानिए घर के लिए पिरामिड कितना फायदेमंद है:- Vastu Pyramid Kya Hota Hai?
- आप अगर एक पेंडुलम घड़ी को अध्ययन कक्ष के उत्तर की दीवार पर रखा जाये तो बच्चो में एकाग्रता बढ़ती है !
Vastu For Study Table
अगर आपके बच्चो का पढाई में नहीं लगता है तो एक कारण उनका स्टडी टेबल भी हो सकता है, तो आपकी इसी समस्या के समाधान हेतु आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं, जो बच्चों की पढ़ाई में एकाग्रता को बढ़ाकर उन्हें एक बुद्धिमान छात्र बनाते हैं, जिसके फलस्वरूप आगे चलकर वह सफल व्यक्ति बन सकते हैं ! स्कूल में टोपर कैसे बने जानिए इस पोस्ट के जरिये :- How To Improve Memory Power
- बच्चे जिस टेबल पर बैठकर पढ़ाई करते है, वह टेबल भी उनकी सफलता-असफलता का कारण बन सकता है!
- बच्चों का स्टडी टेबल हमेशा चौकोर होना चाहिए ! गोल या अंडाकार टेबल पर पढाई करने से उसका लाभ नहीं मिलता है !
- अध्ययन कक्ष के लिए वास्तु के अनुसार बहुत अच्छी रोशनी होना हमेशा लाभदायक है ! कम रोशनी बच्चों की एकाग्रता और ध्यान देने की शक्ति को कमजोर कर देती है !
- किसी भी छात्र के लिए सूरज की रोशनी सबसे अच्छा प्रकाश संभव है ! english basic grammar learn…
Sitting Study table
- पढ़ने की टेबल पूर्व या उत्तर दिशा में रखें तथा पढ़ते समय मुख उत्तर या पूर्व की दिशा में ही होना चाहिए !
- इन दिशाओं की ओर मुख करने से सकारात्मक उर्जा मिलती है जिससे स्मरण शक्ति बढ़ती है और बुद्धि का विकास होता है !
- पढ़ने वाली टेबल को दीवार से सटा कर न रखें !
- वास्तुशास्त्र के अनुसार बच्चों की पढ़ाई की टेबल पर टेबल लैंप रखने से आपके बच्चे की एकाग्रता बढ़ती है और उसका ध्यान भी किताबों में लगने लगता है !
- पढ़ाई की टेबल या जहां भी बैठकर आपका बच्चा पढ़ता है उस स्थान को हमेशा साफ रखें ! How To Learn Faster For Exam In Hindi…
Study Table with Bookself
- अध्ययन कक्ष में किताबों की अलमारी को पूर्व या उत्तर दिशा में बनायें तथा उसकी सप्ताह में एक बार साफ-सफार्इ अवश्य करनी चाहिए !
- अलमारी में गणेश जी की फोटो लगाकर रोज़ाना पूजा करनी चाहिए !
- पुरानी किताबें, नोट्स, स्टेशनरी सभी स्टडी रूम से बाहर करें ! रोज़ाना स्टडी रूम को साफ करने की आदत डाल लें ! धूल, मिट्टी न जमने दें, बुक्स को तरीके से ही रखें ! घर को साफ़ और सुंदर कैसे बनाये वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए इस पोस्ट में :- Vastu Shastra For Home
- टेबल पर ही बड़ा-सा बुकशेल्फ कभी न बनाएं !
Study Table For Bed
क्या आपका बच्चा बिस्तर पर बैठकर पढ़ाई करता है ?
- बिस्तर पर बैठकर पढ़ाई करने से पढ़ाई के दौरान अध्ययन पर एकाग्रता कम हो जाती है ! बच्चो का बैडरूम कैसे होना चाहिए वास्तु शास्त्र के हिसाब से जानिए हमारी इस पोस्ट के जरिये :- वास्तु शास्त्र टिप्स फॉर बैडरूम
- बिस्तर पर बैठकर पढ़ाई करने से बचें !
- बिस्तर पर बैठने से पढ़ाई के लिए अध्ययन में जो गंभीरता उत्पन्न होनी चाहिए वो नहीं होती है !
आशा है कि आपको हमारी इस पोस्ट से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जरूर मिली होगी और हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो अपने friends के साथ भी इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें और कमेंट द्वारा जरूर बताये कि आपको वास्तु शास्त्र के उपाय,वास्तु टिप्स इन हिंदी, वास्तु फॉर स्टडी रूम,वास्तु टिप्स फॉर स्टडी, वास्तु फॉर स्टडी टेबल कैसा लगा!
Read also :-
- Vastu Shastra Tips For Home In Hindi
- Vastu Tips In Hindi For Home Office Construction
- Negative Thought Se Chutkara Kaise Paye
- Career Ka Chunav Kaise Kare..
- How To Maintain A Healthy Lifestyle
- How to Get Peace Happiness at Home
- Yoga Karne Ka Sahi Tarika Aur Niyam
- Health Benefits Of Aloe-Vera In Hindi
- Benefits Of Honey In Hindi
- Ayurvedic Home Remedies To Cure Acidity In Hindi
- Wajan Badhane Ke Gharelu Upay In Hindi
- Motapa Kam Karne Ke Upay Baba Ramdev