Contents
- 1 What is website : Website kya hai
- 2 Personal Website
- 3 How to buy a website name or domain name
- 4 Bigrock से Domain Name कैसे खरीदे
- 5 Godaddy से domain name कैसे खरीदे
- 6 Web hosting kya hai : What is Web hosting
- 7 Web hosting कैसे काम करती है?
- 8 Shared Hosting
- 9 Shared hosting
- 10 Dedicated Server Hosting
- 11 Hosting को खरीदते समय इन बातो को धयान में रखे
What is website : Website kya hai
Hello friends, welcome to this site ,website बहुत सारे webpage’s का collection होता है! ये एक दूसरे से उनके functionality के हिसाब से जुड़े होते है! Website संचार का एक ऐसा माध्यम है! aayiye jante hai ki how to create website free of cost ?
जिसके द्वारा आप अपने बारे में या अपने के बारे में सारी दुनिया को बता सकते हैं जैसे समाचार पत्र और visiting card आदि संचार के परंपरागत माध्यम हुआ करते थे! वैसे ही आज के तकनीकी समाज में व्यवसाय की सूचना और उसके प्रचार के लिए website सबसे अच्छा और सस्ता माध्यम हो गया हैं!
जिस तरह से एक businessman के पास अगर business card न हो तो लोग उसे गंभीरता से नहीं लेते हैं! उसी तरह यदि आप अपने business को आगे बढ़ाना चाहते हैं और आपकी कोई website नहीं है!
तो लोग आपको भी गंभीरता से नहीं लेंगे जिस तरह कोई book कई page से बनती है! उसी तरह एक website संबंधित web pages का संग्रह है! जिसमें multimedia content शामिल होते हैं, जो आम तौर पर एक common domain name से पहचाना जाता है, और कम से कम एक web server पर प्रकाशित होता है
किसी भी website को public Internet Protocol (IP) network , जैसे internet या एक निजी स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क private local area network (LAN) के माध्यम से uniform resource locator (URL) डालकर access कर सकते हैं
Website के प्रकार – Website 4 प्रकार के होते है जो इस प्रकार है
Personal Website
एक Personal website उन web pages का एक समूह है, जिसमे वह खुद या अपने अनुभव या विचार के बारे में लोगों को बताता है इसमें मूल रूप से ऐसी चीजें शामिल होती हैं जो व्यक्तिगत हैं
- इसमें कोई व्यक्तिगत जानकारी नहीं होती है लेकिन फिर भी यह निजी अनुभव या विचारों के रूप में personal होती है
- एक Personal Website को उस content को प्रदर्शित करना चाहिए जो आपके पाठकों को आपके विचारों, रूचियों, शौक, परिवार, दोस्तों, भावनाओं या कुछ अन्य चीज़ों के बारे में बताती हो
Personal Website जैसे – wedding sites, memorial sites, people’s pets, people’s interests, people’s hobbies, etc..
Commercial Website
ऐसी website जो कि किसी भी प्रकार का revenue या cash flow उत्पन्न करती है commercial website कहलाती है इसलिए यदि आप अपनी website में कोई product बेचते है
, advertisement बेचते है, एक service बेचते हैं तो आपकी site एक commercialwebsite है Commercial Website जैसे :- amazon.com, yahoo, monster.com, Facebook.com, etc.
Government website
यह एक ऐसी website है जो भारत सरकार के के विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं को लोगों तक पहुंचाता है और Government website की श्रेणी में आती हैं
- मुख्यतः government website gov के domain name से सूचीबद्ध होती हैं
- Domain name gov internet के Domain name system में एक प्रायोजित शीर्ष स्तरीय डोमेन (sTLD) है gov नाम शब्द सरकार (government) से लिया गया है
government website जैसे :- eprocure.gov.in, enquiry.indianrail.gov.in, finmin.gov.in
Non-profit Organization Website
ऐसी website जो एक गैर-लाभकारी संगठन (nonprofit organization) के बारे में बताती हैं non-profit organization website की श्रेणी में आती हैं
गैर-लाभकारी संगठन (nonprofit organization) एक ऐसा व्यापार है जिसे Internal Revenue Service (IRS) द्वारा कर-मुक्त स्थिति प्रदान होती हैं religious, scientific, charitable, educational, literary, public safety से सम्बंधित सभी website, non-profit organization website होती हैं
non-profit organization website जैसे :- hospitals, universities, national charities, churches
Website कैसे बनाये
Internet से दुनिया में पैसा कमाने का सबसे पहला कदम होता है की खुद का कोई website या blog होना चाहिए
- लेकिन website बनाना इतना आसान नहीं है website बनाने के लिए बहुत पैसे लगते है
- अगर आपको यह पता चले की website बनाना आसान है तो इसे आप फ्री में भी बना सकते है आज हम आपको free में website बनाना सीखा रहे है
Free Job Interview Tips In Hindi
जिससे आप आसानी से website बना सकते है
Website बनाने के लिए सबसे जरुरी है Internet connection और Gmail account Website बनाने के लिए आप सबसे पहले google पर जाकर www.blogger.com website को ओपन करे वहा पर sing in to continue to blogger जिस पर आप अपना Gmail Id और password डाल कर login कर दे
- उसके बाद इक page open होगा वहाँ पर ek “Add New Blog” का button आएगा इसे पर आप click करे अब उसमे सबसे पहले आपसे blog का title (Title means आप अपने blog का क्या name रखना चाहते हो
- और URL पूछेगा (URL का मतलब होता है अपने blog के लिए address select करे) Title और URL डालने के बाद आपको निचे बने बॉक्स में से कोई भी एक simple सा template select करना hai और “Create Blog” वाले button पे click करना है
Website के लिए 3 चीजे होना बहुत जरुरी है
Domain name registration
Web hosting
Website ka content
Domain Register
शायद इसके बारे में बहुत से लोगो को पता हो, But जिनको Domain के बारे में नहीं पता है ! तो ये समझ लीजिये यह आर्टिकल उनके लिए है !
- क्योकि आज मै Domain Name और Domain kaise Purchase karte इसके बारे में बता रही हूँ !
- Domain Name एक Blogger के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योकि इसी के द्वारा ही Blogger का Internet पर पहचान बनता है !
- और लोग Blogger को उसके Domain Name से ही पहचान पाते है !
For Example- जैसे ही हम HindiMeHelp Domain को देखते है, तो हमे ये पता हो जाता है ! यह Rohit mewada का Blog है, इसी तरह ShoutmeLoud Domain से हमें पता हो जाता है !
यह Harsh Agrawal का blog है ! इसी तरह अगर आप भी Internet पर Domain Name के द्वारा अपनी पहचान बना सकते है !
What is a Domain Name
Domain Name, Internet पर एक unique Address होता है या एक unique Ip Address होता है जिसके द्वारा आप किसी के Blog या Website तक पहुच सकते है
Domain Name को 3 Level में Divide किया गया है, जो हमें Domain को Identify करने में help करता है
- Top Level Domain
- Middle Level Domain
- Bottom Level Domain
Domain Name select कैसे करे
जिस तरह Bill Gates को Microsoft और Mark Zukerburg को Facebook के लिए जाना जाता है, उसी तरह आपको, आपके Domain Name से Internet पर जाना जाता है
- , इसलिए आप हमेशा एक ऐसे Domain Name Select करे, जो किसी सबसे Unique और आपके Blog के हिसाब से Suitable हो
- Domain Name में कभी भी Number (1,2,3,4, etc), Special Character (!,@,#,$,&,*) का use ना करे,
- Domain search करते समय ये ध्यान दे, की जिस तरह के आप content अपने blog में क्या post करोगे क्या वो domain name देखने से पता चल रहा है
हमेशा Domain name एक या दो word का रखे, अगर आप ज्यादा बड़ा Domain Name select करते है, तो लोगो को याद करने के problem होती है !
15 Minute Mein Apne Moblie Phone Ko Full Charge Kaise Kare 10 Best Tips
How to buy a website name or domain name
Domain Name Register के लिए आपको बहुत से Domain Name Provider Website है
- , जो आपको 99 रुपये से Domain name Provide करते है. But आज हम आपको Domain Provider website के बारे में बताने जा रहे रहे है
- जो की domain के लिए बहुत popular है और सबसे सस्ते domain provide करते है|
Bigrock
Godaddy
Bigrock से Domain Name कैसे खरीदे
Domain Register करने के लिए, आप link पर click करे और फिर अपना Account register करे Account Register और लॉग इन करने के बाद “Enter Your Domain Name” में option में अपने domain name को लिखे Domain search करने के बाद, आपके सामने सभी Available domain और उसका price show करेगा,
- आपको जो भी domain (.com, .in, .online) पसंद है.आप उसके सामने दिए गए “Add” Button पर click करे, add बटन पर click करने के बाद “Checkout” बटन पर click करे, Checkout पर click करने के बाद आपको “Proceed to payment” option पर click करना होगा,
- Payment करने के लिए आप इन सभी Method का use कर सकते है यहाँ से payment करने के लिए आपको बहुत से option मिलेंगे जैसे की Net Banking, paytm, Mobikwik, Jio money, Visa Etc.
जिस भी तरीके से आप payment करना चाहते है कर सकते है, payment पूरा होने के बाद आप domain को Host कर सकते है
Godaddy से domain name कैसे खरीदे
कभी-कभी हमें Bigrock पर कोई Domain ज्यादे पैसे में मिलता है और Godaddy पर कम पैसे में मिलता है
- अगर आपको Godaddy से Domain buy करने के बारे में पता रहेगा तो आप बहुत आसानी के साथ डोमेन को कम पैसे में खरीद सकते है
- आप अपने Godaddy Account को Create करने के लिए Godaddy website पर जाये और Sign In option पर click करके “Create Account” पर click करे
- अब अपना Gmail Id, User Name , password enter करके sign up करे, उसके बाद login करे, login करने के बाद आप Godaddy website के Homepage पर जाये
Apne naam ki ringtone kasie banaye
और अपना Domain का नाम लिख कर “Search domain” option पर click करे जैसे ही आप Search Domain पर click करेंगे, आपको बहुत से Domain(.com, .in, .info Ect) और Price show करेगा आपको जो भी Domain पसंद आये आप उसके सामने
“Select” option पर click कर दे
Domain Name select करने के बाद “Continue to cart” option पर क्लिक करे अब आप पेज के सबसे नीचे आये और “Continue With these options” पर click करे यहाँ जितने साल के लिए domain लेना चाहते . term option से select करे उसके बाद “Proceed to checkout” option पर click करे जैसे ही आप checkout पर click करेंगे,
आपके सामने एक form show करेगा, जिसमे आपको नाम,पता, District/postel/zip (जिला) PIN Code, फ़ोन नंबर आएगा इन सब को enter करने के बाद, पेज के नीचे दिए गए. Payment Information से Payment Method select करे अब आप Captch Code को Enter करके “Place your Order” पर click करके payement कर सकते है, इन सभी opsion को करने के बाद आपका domain Host करने के लिए ready है.
Web hosting kya hai : What is Web hosting
Web hosting एक ऐसी सेवा है जिसमे हम अपनी website के data को online server पर internet की सहायता से store करते है और इस सेवा के बदले में हमें किराया देना पड़ता है
जिस प्रकार किसी भी मोबाइल फ़ोन में कोई भी File, Movie, songs या फिर image वगैरह को सेव करने के लिए एक memory card की आवश्यकता होती है
ठीक उसी प्रकार से किसी भी website या web page के content या फिर कोई blog, music, picture, video इत्यादि files को स्टोर करने के लिए हमें Web Hosting की आवश्यकता पड़ती है
Web hosting कैसे काम करती है?
हम जब भी कोई फाइल अपनी hosting पे डालते है तो वो फाइल web server में store हो जाती है. जब भी कोई यूजर आपकी वेबसाइट का यूआरएल खोलता है तब ये वेब सर्वर उस यूजर की रिक्वेस्ट को accept कर के यूजर के कंप्यूटर या मोबाइल तक इन्टरनेट के माध्यम से website की fiels की copy पंहुचा देता है और यूजर द्वारा accecs की गयी website user के computer पर खुल जाती है
- Web Hosting Types : Web Hosting के प्रकार
- Web hosting 3 प्रकार की होती है
- Shared Hosting
- Virtual Private Server (VPS) Hosting
- Dedicated Server Hosting
hared hosting के नाम से ही लग रहा है की इसमें हिस्सेदारी होती है. यानि कि इस प्रकार की hosting में एक ही server पर बहुत सारी website host रहती है और इस सर्वर को physical server कहते है. shared hosting में हमें वो सब कुछ मिलता है जो एक website चलाने में सहायक होते है जैसे disk space, CPU, Bandwidth, RAM इत्यादि. ये सब कुछ हमें एक limit में ही मिलते है. Shared hosting अन्य hosting के मुकाबले काफी cheap hosting होती है.
अगर आप का बजट कम है या फिर आप new website बनाना चाहते है तो शुरुआत करने के लिए लिए ये hosting आपके लिए काफी अच्छी रहेगी.
VPS server को virtual dedicated server भी कहते कहते हैं. VPS hosting में एक physical server को virtually कई server में divide कर देते है.
- यानि की एक physical server का कुछ निश्चित हिस्सा आपको दिया जाता है.
- ये ठीक उसी तरह से है जैसे आप ट्रेन में अपना first class का reservation करवाते है. इसमें आपको shared Hosting की तुलना में कई गुना resources मिलते है अगर आपके पास hai traffic है
- और आप dedicate server नहीं लेना चाहते हैं तो vps server आपके लिए उचित रहेगा ये Hosting shared Hosting की तुलना में costly होती है!
Dedicated Server Hosting
Dedicate Server वह सर्वर है जिसमे आपको एक पूरा server मिलता इस server पर आपका पूरा नियंत्रण रहता है इसमें vps server या shared hosting जैसी कोई भी हिस्सेदारी नहीं होती है. यह serve आपको किराये पर मिलता है इस serve की maintenance इत्यादी का पूरा खर्चा आपको स्वयं ही उठाना होता है
यह serve vps की अपेक्षा काफी costly होता है. Dedicate server आपका निजी server होता है इसलिए इसके सारे resources जैसे bandwidth, ram, cpu, इत्यादि पर आपका पूरा नियंत्रण होता है. Dedicate hosting बहुत ज्यादा traffic वाली website, e-commerce website, से जुडी होती है
Hosting को खरीदते समय इन बातो को धयान में रखे
अगर आप अपने website के लिए hosting खरीदना चाहते है तो आप को सबसे पहले कुछ baitan का ध्यान रखना पड़ेगा नहीं तो आप को बाद में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है jane wordpress kya hai
यदि आप downloading site बना रहे है तो आपको cpu,ram और bandwidth इत्यादि की अधिक जरूरत पड़ेगी इस लिए hosting खरीदते समय ध्यान रखे इन चीजों का ध्यान अवश्य रखे
यदि आप website की दुनिया में नए है तो आप ऐसी hosting company से hosting ख़रीदे जो आपको 24*7 customer support service provide करती हो और . क्यूंकि आपको बहुत सारे support की आवश्यकता होगी.
अपने बजट को ध्यान में रखते हुए hosting ख़रीदे. आप नयी website बनाने जा रहे है तो सबसे पहले Shared hosting से शुरुआत करे.cheap hosting के चक्कर में किसी नयी company से hosting न ख़रीदे. Web Hosting Kahan se kharide
ऐसे तो internet पर बहुत सारी hosting provider companies है जो hosting बेचते है. लेकिन आप जब भी कोई hosting ख़रीदे तो best indian hosting company होनी चाहिए
Bigrock : Bigrock एक indian company है जो web hosting के साथ domain भी provide करती है. Bigrock की service से अच्छी होने के साथ साथ 24*7 customer को support भी देती है!
Bluehost : Web hosting की दुनिया में Bluehost एक बहुत बड़ा नाम है और top 10 hosting companies में Bluehost आती है. Bluehost भी आपको 24*7customer support भी देती है!
Hostgator : Hostgator भी एक best hosting company जो 24*7 customer support देती है मैंने जब अपनी पहली website बनायीं थी तब Hostgator से ही शुरुआत की थी. इनका चैट saport भी बहुत अच्छा है!
Godaddy : आप लोगों ने GoDaddy का विज्ञापन tv पर तो देखा ही होगा. अगर आप godaddy से hosting खरीदते है तो भी आपको 24 घंटे सपोर्ट मिलेगा
In sab ko follow kar ke aap apni ek acchi website bna sakte hai.
Read also :-
- Google Par Apni Website Kaise Banaye
- Money mantra paise kamane ke tarike Internet ke jariye paise kamaye
- Top 5 Popular WordPress Plugins 2017 Hindi Me jankari
- WordPress Site(Blog) ka Backup aur Restore Kaise Kare
- WordPress पर Jetpack account tips
- Google Adsense Account kaise kyun banaye,
- WordPress Blog पर Google WebMaster Account बनाने के कुछ easy steps
- Online Kaise Kare Ladkiyo se dosti Facebook Par
- Android Phone Ka Internal Storage Kaise Badhaye
- Google Mei Photo Upload Karna Ke Best Tarike
- Facebook Par Likes Badhane Ki Tricks(10 Second में फेसबुक पर LIKES कैसे बढ़ाये)
- Facebook Deactivate And Delete Kaise Kare
- How to create Facebook page