What is SEO Kya Hai? नमस्कार दोस्तों, आज मै आपको SEO के बारे में बताने जा रही हूँ! साथ ही मै आपको बताऊंगी Seo Training In Hindi एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट पॉइंट है सारे वेबसाइट owner और न्यू ब्लॉगर के लिए! आपका अगर अपना कोई भी online business करना चाहते हो या फीर affiliate marketing और google Adsense से earn करना चाहते हो, तो आपको SEO की जरूरत पड़ेगी, SEO ही आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक और revenue को इनक्रीस करने में हेल्प करेगा!
इस आर्टिकल मै, में आपको seo की वो सारी जानकारी बताने जा रही हूँ! जिसको आपको जरुर जानना चाहेंगे ! तो चलिए दोस्तों जानते है! SEO क्या है?
SEO Full Form In Hindi
एसईओ की जो फुल फॉर्म है वो है Search Engine Optimization Meaning In Hindi For SEO. अब आप यह सोच रहे होंगे की search engine kya hai? तो आप ज्यादा मत सोचो अगर आसान शब्दो में बोलू तो Google जो है वो एक सर्च इंजन है और सबसे popular search engine है!
आप गूगल पर कुछ भी सर्च करो वो आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट ला देगा! वैसे तो और भी पोपुलर search engine है जैसे की Yahoo, Bing, Ask etc. पर गूगल से अच्छा कोई भी नही है!
What Is SEO Explain In Hindi
SEO Tutorials In Hindi में जानिए क्या है SEO आजकल आपने Search Engine Optimization के बारे मे बहुत सुना होगा और आप SEO Tutorials लिख कर सर्च भी करते होंगे पर क्या है कि वह सभी ज्यादातर SEO Tutorials English में होते है!
यहाँ पर हम आपके साथ SEO Tutorials in Hindi Language में शेयर कर रहे है!
आपको अब एसईओ की फुल फॉर्म तो पता चल ही गई है “सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन” अब हम ये जान लेते है की seo kya hota hai? अगर आसान शब्दों में बोलू तो search engine में अपनी वेबसाइट/ब्लॉग को google, bing, yahoo के पहले पेज पर अपनी साईट को लाना वाले को एसईओ कहते है!
SEO Kya Hota Hai
जब आपको पता है चल गया है क्या है अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की आखरी क्यों अपनी साईट को गूगल के फर्स्ट पेज पर लाते है?
यह एक बहुत ही अच्छा सवाल है की क्यों हम अपनी साईट को पहले पेज पर लाना चाहते है तो दोस्तों पहले ये बताओ अमीर कौन बना नहीं चाहता है वो भी घर बैठे! आप भी सोच रहे होंगे की ये कैसे सवाल है आप बोलोगे की अमीर तो सब बना चाहेंगे! और (सोने पर सुहाग वाली) बात ये है की घर बैठे वो भी!
तो बस इसी सवाल में मेरा जवाब है अगर आपकी website seo friendly नही होगी तो वो गूगल के और सभी सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर नही आएगी और अगर आपकी site फर्स्ट पेज पर नही आएगी!
तो आपकी साईट पर (visitor) नही आएगा और अगर आपकी साईट पर ट्रैफिक ही नही होगा, तो फिर आप चाहे जितने मर्जी Ad लगालो या फीर affiliate link आप एक रुपया भी नही कमा पाओगे तो अगर आपको यह चाहिए -> $$$$ <- तो आपको seo तो करना होगा!
शायद अब आपको पता चल गया होगा की SEO kyu karte hai अगर आपको अभी भी समझ नही आया तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर अपना सवाल पूछ सकते हो!
SEO Factors 2017 In Hindi
कई ऐसे factors हैं जिन्हें कि हम ध्यान में रखते हुए हम अपने Blog या website को Search Engine के लिए Optimize कर सकते हैं. उनमे से कुछ important factors निमंलिखित हैं:-
- Content की Quality
- Content के साथ Keywords का Use
- Visual Content जैसे कि Images और Videos का Use
- Hyperlinking
- Backlinks
- Domain name and Hosting
- Permalink
Types Of Seo Services (SEO In Hindi)
अब हम ये जानेगे की seo कितने प्रकार के होते है तो इसमें तो मेरे दोस्तों seo 2 type के होते है जो इस प्रकार है:-
- On page seo in Hindi (अपने ब्लॉग पर काम करना)
- Off page seo in Hindi (दूसरी साईट पर काम करना)
जैसे की आपने देखा की SEO के दो प्रकार है और उनको हम कैसे इस्तेमाल कर सकते है वो आप नीचे आर्टिकल में जानोगे!
आप वीडियो देखकर भी सिख सकते है SEO करना :- seo video tutorial for beginners
Note: अगर आप अच्छे से on-page seo और off-page seo कर लोगे तो आपकी वेबसाइट को पहले पेज पर आने से कोई नही रोक पाएगा!
SEO Traning In Hindi (Learn SEO In Hindi)
जैसे पहले पढ़ ही होगा की search engine optimization के 2 टाइप होता है पहला on page SEO और दूसरा off page SEO उसी तरफ अगर आपको SEO use करना है तो आपको यह दोनों स्टेप करने होंगे नीचे दिए गए step को follow करके आप अच्छे से ओन पेज एंड ऑफ पेज seo कर पाओगे!
On Page SEO in Hindi Tips
सबसे पहले हम on page seo की बात करेंगे की कैसे हम अपनी अपनी website seo friendly बना सकते है!
- On-Page SEO in Hindi (स्टेप-by-स्टेप)
On Page seo में बहुत सारे स्टेप होते है और जो सबसे पहला स्टेप है वो है-
1.Website speed
एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है seo के लिए गूगल के लिए और विजिटर के लिए अगर आपकी साईट को ओपन होने में 10 से 15 सेकंड लग रहे है तो नहीं गूगल उसको पसंद करता है
और ना ही विजिटर क्यूंकि किसी भी विजिटर के पास इतना टाइम नही है की वो आपके पेज के ओपन होने का वेट करे वो 2 से 4 सेकंड तक ही वेट करेगा उसके बाद वो चला जाएगा! तो जितना हो सकते अपनी साईट की स्पीड अच्छी fast रखे!
कुछ important tips जिससे आप अपनी साईट की speed fast कर सकते हो:-
- कभी भी ज्यादा हैवी वाली templates choose मत करना सिंपल सी theme लेना
- ज्यादा plugins का इस्तेमाल मत करना
- Image का size कम-से-कम रखना
- W3 Total cache और WP super cache plugins का use करना
2.Website Navigation
अपनी साईट की नेविगेशन easy to use रखना जिससे कोइ भी विजिटर और गूगल को एक पेज से दूसरे पेज में जाने में कोई परेशानी ना हो!
जरूर पढ़े :-
3.Title Tag
अपनी वेबसाइट में टाइटल टैग बहुत ही अच्छा बनाए जिससे कोइ भी visitor उसे पड़े तो आपके टाइटल पर क्लिक कर दे! इससे आपका CTR(Click through Rate) भी increase होगा!
कैसे बनाये अच्छा टाइटल टैग
अपने Title में 65 word से ज्यादा वर्ड use मत करना क्योकि गूगल 65 word के बाद google searches में title tag show नही करता!
- Good Title:- What is SEO Kya Hai in Hindi | Search Engine Optimization
- Bad Title:- SEO Kya Hai – What is SEO ? – SEO Tips in Hindi
इसमें आप देख सकते हो की मेने किसी भी वर्ड को रिपीट नही किया है और bad वाले मै SEO 3 बार आ रहा है तो आप अच्छा सा टाइटल बनाए अपनी साईट के लिए!
4.Meta Description
उसी तरह आपको description भी लिखना है और उसमे आपको 165 वर्ड तक use करने है इससे ज्यादा word use मत करना!
5.URL Structure
अपने पोस्ट का url आप simple और छोटा रखना जैसे की
- Good Url:- https://raviparscha.com/what-is-seo-kya-hai-in-hindi.html
- Bad Url:- https://raviparscha.com/?p=7296
6.Internal Link
जब आप कोई भी पोस्ट लिखते हो तो उसमे आप कुछ इंटरनल लिंक लगा सकते हो example के लिए आप एक पेज को दूसरे पेज से लिंक कर सकते हो यह एक बहुत ही good seo technique है!
7.Image Alt Tag
आप अपनी वेबसाइट में इमेज जरुर यूज़ करे क्योंकि इमेज से आप बहुत सारा ट्रैफिक पा सकते हो google image searches से पर एक बात का ध्यान जरुर रखे की आप अपनी इमेज में ALT TAG लगाना ना भूले कुछ इस तरह SEO Kya Hai.
8.Content
एक मोस्ट इम्पोर्टेन्ट factor है On page seo tips & trick के लिए आपका content ही काफी है आपकी वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए वो बोलते है न की “content is king” बस यही समझ लो
आपको अपना कंटेंट बहुत ही अच्छा लिखना होगा और कम-से-कम आप 1000 word तो use करो अगर ज्यादा कर सकते हो तो अच्छी बात है site ranking ke liye और जो आप कंटेंट लिखोगे वो आपका खुद का बना हुआ होना चाहिए कही से कॉपी मत करना!
इन्हे भी जरूर पढ़े :-
9.Heading
आप अपनी वेबसाइट में एक हैडिंग use कर सकते हो पर आप heading 2 लेना क्योंकि जो आपका title होता है वो heading 1 होता है और जब आप heading 2 लो तो उसमे आप अपना focus keyword जरुर use करे!
10.Keyword
आपको अपने आर्टिकल में LSI Keyword (Latent Semantic Indexing) भी use करने चाहिए और थोड़े बहुत important कीवर्ड को bold कर देना जिससे गूगल को पता चले की यह एक जरूरी वर्ड है और विसिटर का ध्यान भी उधर जरुर जाता है|
अगर आपको डिटेल में जानना है तो यह पड़े :- SEO Tricks 2017 / website ko SEO friendly kaise banaye
आपकी website mobile friendly होनी चाहिए अगर आपकी साईट मोबाइल फ्रेंडली नही है तो आपकी साईट रैंक नही करेगी और गूगल में गलत इम्पैक्ट जायेगा!
यह थे कुछ point On-Page seo ke bare में अगर आपको डिटेल मै इनके बारे मै जानना है तो नीचे दिए गए link को follow करिये!
Off-Page SEO in Hindi
उपर अपने जाना On page optimization के बारे में अब हम बात करेंगे ऑफ-पेज की जैसे की अपने देखा की on-page मै हमने सिर्फ अपनी वेबसाइट मै काम किया था पर off-page मे इसका उल्टा है!
इसमें हम दूसरो की वेबसाइट मै जाकर काम करते है! Off-Page seo करने के बहुत सारे तरीके है जो आप नीचे जानेंगे!
Off Page SEO Techniques In Hindi
- Search engine submission: अपनी वेबसाइट को सारे सर्च इंजन मै submit करो!
- Bookmarking: अपनी वेबसाइट के पेज और पोस्ट को बुकमार्किंग वाली वेबसाइट में जाकर सबमिट कर दो!
- Directory Submission: अपनी वेबसाइट को popular high PR वाली डायरेक्टरी मे submite कर दो!
- Social media: अपनी वेबसाइट का पेज और सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाओ और अपनी वेबसाइट का link Ad करदो like फेसबुक, गूगल+, twitter, LinkedIn
- Classified submission: free क्लासिफाइड वेबसाइट में जाकर अपनी वेबसाइट का फ्री मे advertise करो!
- Q & A site: आप question एंड answer वाली वेबसाइट में जाकर कोई भी question कर सकते हो और अपनी साईट का लिंक लगा सकते हो !
- Blog commenting: अपने ब्लॉग से रिलेटेड ब्लॉग पर जाकर उनके पोस्ट मै कमेंट कर सकते हो और अपनी website का link लगा सकते हो (link वही लगाना जहा website लिखा होता है!
- Pin : आप अपनी इमेज को pinterest पर पोस्ट करदो यह बहुत अच्छा तरीका है traffic increase करने का
- Guest Post: आप अपनी वेबसाइट से रिलेटेड ब्लॉग मै जाकर गेस्ट पोस्ट कर सकते हो यह सबसे अच्छा वे है जहा से आप do-follow link ले सकते हो!
SEO के बारे में कुछ और Facts?
SEO एक बहुत ही Fast topic हैं. यह इतना important है की बहुत सारे ऐसे लोग और companies भी है जो कि SEO services offer करते हैं और इसे एक Business की तरह करते हैं. यदि आपको अपने Blog लो successful बनाना है तो SEO आपकी बहुत मदद कर सकता है!
अब यह पोस्ट यही पर समाप्त हुआ अब शायद आपको SEO Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है! अगर फिर भी आपको इससे रिलेटेड कोई भी question है तो आप नीचे comment box मे जाकर अपना question पूछ सकते हो| और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो please आप इसे social media पर share जरुर करे! Thanks For Reading our this post अन्य जानकारी के लिए इसे देखिये:-
Read Also:-
- Mutual Fund In Hindi
- WordPress Site(Blog) ka Backup aur Restore Kaise Kare
- Popular WordPress Plugins 2017 Hindi Me jankari
- Google Adsense Account kaise kyun banaye,
- WordPress Blog पर Google WebMaster Account
- How To Setup Gmail Autoresponder
- Money mantra paise kamane ke tarike
- Online internet banking upyog karne ke tarike
- online recharge mobile from any ATM card
- Credit card in hindi
- Personality development tips in hindi
- How to create Facebook page
- Facebook Par Likes Badhane Ki Tricks(10 Second
- Facebook Deactivate And Delete Kaise Kare
- How to create Gmail email id?
- Youtube Par Account Kaise Banaye
- Whatsapp Download For Android Mobile
- Twitter use step by step
- free mein Kaise Kare Whats app use
- Whatsapp In Computer Without Moblie Phone
- How to download youtube videos in mobile