Beauty tips in Hindi for winter:- हेल्लो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में, मै आपके साथ “Winter Beauty Tips In Hindi” शेयर करुँगी!
सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है,और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है!
इसलिए इस मौसम में अपनी त्वचा की खास देखभाल करें, ताकि आपकी त्वचा में नमी और निखार बरकरार रहें!
जरूर पढ़े :- Winter Skin Care Tips In Hindi
सर्दियों का आगमन गर्मी से राहत तो देता है! लेकिन यह मौसम त्वचा के लिए कई तरह की समस्याएं भी ले आता है!
मौसम के परिवर्तन का प्रभाव हर तरह की त्वचा पर पड़ता है! चाहे वह सामान्य स्किन हो, आयली स्किन हो या फिर ड्राई स्किन!
त्वचा का सुखा पड़ने की खास वजह है शारीर में पानी और ज़रूरी तत्वों की कमी होना! चलिए आज हम जानेगे कुछ ऐसे Tips For glowing face in winter in hindi को फॉलो कर के आप सर्दियों में भी सुन्दर दिखेंगी !
तो आईये जानते हैं की किन चीजों को खाने से और किस तरह का फेस पैक को लगाना चाहिए !
Beauty Tips से जुडी कुछ खास बताये जाने इस लिंक पर क्लिक करके :-
- Rang gora karne ke upaye
- Balo ko Ugane ka Tarika
- Homemade Face Packs For Fairness And Glowing Skin
- Gorapan paiye sirf 2 minute mein
- Hatho paon ko gora karne ke 10 gharelu achkoo upay
Contents
Tips For Glowing Skin For Winter In Hindi
Glowing skin In Hindi for winter:-आजकल पूरे साल का सबसे खूबसूरत मौसम चल रहा है और इसी मौसम में त्वचा सबसे ज्यादा देखभाल मांगती है! जानिए खास उपाय, जिनसे त्वचा रहेगी जवां, मुलायम और चमकदार!
ऐलो वेरा त्वचा को कई फायदे पहुंचाता है! यह निशान को मिटाता है और त्वचा के कई रोगो को शांत करता है! ऐलो वेरा में एंटी बैक्टेरियल गुण है जो मुंहासे खत्म करता है! और इन्हे भी जरूर पढ़े :- Benefits of aloevera
- ऐलो वेरा लगाने से त्वचा में नमी आती है! ऐलो वेरा की पत्ती से जेल निकालें!
- जेल को रुई मे लगा कर चेहरे पर लगाएं!
- आधे घंटे के बाद गुनगुने पानी से धो लें! काफी फायदा मिलेगा!
बेदाग और निखरी त्वचा के लिए आपको अपनी त्वचा को बराबर मॉइश्चराइज्ड रखना होगा! शहद एक कारगर और बेहतर मॉइश्चराइजर है! अपनी त्वचा पर कच्चा शहद लगाएं! और इन्हे भी जरूर पढ़े :- Benefits of honey in hindi
- एक दूसरे विकल्प में दो चम्मच दूध और एक चम्मच शहद का मिश्रण तैयार कर लें!
- फिर इसमें बेसन की बराबर मात्रा मिलाकर फेसमास्क की तरह इस्तेमाल करें! इसे चेहरे पर लगाएं!
- 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से साफ करें! स्किन में काफी ग्लो आएगा! इसे सप्ताह में एक बार आजमाएं!
हल्दी त्वचा पर कटे-फटे के निशान और दाग-धब्बे को कम करने में काफी कारगर है! यह एक बेहतर एंटीसेप्टिक क्रीम और त्वचा को चमकाने वाला एजेंट है! और इन्हे भी जरूर पढ़े :-Turmeric Benefits And Side Effects In Hindi
- एक चम्मच हल्दी और पर्याप्त अनानास के रस के साथ हल्दी पाउडर का एक चम्मच मिश्रण तैयार करें!
- इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं! पेस्ट पूरी तरह से सूख जाने के बाद उसे गुनगुने पानी से धो लें!
- त्वचा पर धब्बे को मिटाने के लिए यह काफी कारगर उपाय है! इस उपाय को सप्ताह में दो या तीन बार आजमाएं काफी फायदा होगा!
निखरी और दमकती त्वचा के लिए नींबू काफी कारगर होता है! नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है और त्वचा को साफ करता है! और इन्हे भी जरूर पढ़े :-30 home remedies that get white skin from lemon
- चेहरे और गर्दन पर ताजा निचोड़ा हुआ नींबू का रस लगाएं!
- 10 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें!
- इसके बाद त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए अपनी त्वचा पर खीरे के स्लाइस रगड़ें!
- इसे रोज या हर दूसरे दिन करने से त्वचा में काफी निखार आएगा!
Shahnaz Hussain Tips For Glowing Skin In Hindi
Shahnaz Hussain Beauty Tips In Hindi :- शहनाज़ हुसैन भारत की एक मान्यता प्राप्त और प्रसिद्ध Beauty Expert हैं! लोग उनके द्वारा दिए गए नुस्खे और उपायों को अपनी समस्याओ के समाधान के लिए अपनाते है! जिनके कुछ बहुत ही बेहतरीन ब्यूटी टिप्स Beauty Tips निचे दिए गए है! और इन्हे भी जरूर पढ़े Homemade naturally cucumber face pack for glowing…
यहाँ मिश्रण आपके चेहरा पर चार चाँद लग देंगे और आपकी त्वचा को ताज़ा, नरम, चमकदार और स्वस्थ रखने में मदद करेगा !
- दो छोटा चमच्च दही को एक चुटकी हल्दी पाउडर के साथ मिक्स कर दे ताकि एक स्मूथ पेस्ट बन जाये !
- अब इसे आपने चेहरा पर लगाए और 15 मिनट तक रहने दे! आप इसे उपाय को रोज़ भी कर सकते हो !
चन्दन का फेसपैक तैयार करे चाहे वह ताजा लकडियो का बना हो या मार्केट से खरीदा हुआ चन्दन पाउडर हो
- इस फेसपैक को अपने चहरे पर लगाए!
- 10 मिनट तक इसे अपने चहरे पर लगे रहने दे!
- इसे धोने के लिए नीम के पत्तो के पानी का प्रयोग करे!
ऐसा नियमित रूप से करने पर पिम्पल्स नहीं होते है, नीम को सबसे पुराना और सबसे शक्तिशाली एंटी-बैक्टीरियल एजेंटों में से एक माना जाता है! और इन्हे भी जरूर पढ़े:- Pimples Hatane ke tarike
नीम्बू का रस, ककड़ी का रस और दूध का स्मूथ मिश्रण को तैयार करे, ये नुस्खा आपके चहरे को सुंदरता प्रदान करेगा
- इसे अपने चहरे पर लगाए,
- 10 से 15 मिनट इसे अपने चहरे पर लगे रहने दे, और फिर इसे धो ले,
इन्हे भी जरूर पढ़े:- Nimbu ke fayde for skin,
ये उपाय Blackheads के साथ ही whiteheads के इलाज के लिए सबसे अच्छा काम करता है! ये नुस्ख आपको Blackheads के साथ ही Whiteheads को हटाने में भी आपकी मदद करता है! और इन्हे भी जरूर पढ़े:- Home Remedies To Get Rid Of Blackheads
- चावल के आटे और खट्टे दही का मिश्रण बनाओ!
- इस मिश्रण को अपने चहरे पर अच्छे से लगाए!
यह ना सिर्फ शहनाज हुसैन का बल्कि सभी स्वास्थ्य विशेषज्ञ या ब्यूटीशियन का भी यही कहना है, कि चाहे गर्मिया हो ये सर्दिया अधिक से अधिक पानी पीने से आपकी त्वचा की रंगत बढ़ती है! और इन्हे भी जरूर पढ़े:- Janiye pani pine ke fayde
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक एक दिन में कम से कम 15 लीटर पानी का सेवन करना चाहिए!
Ayurvedic Beauty Tips In Hindi
Beauty tips in hindi- सर्दियों में प्रकृति हमें उपहार के रूप में ऐसे बहुत से फूल, फल, सब्जियां, वनस्पतियाँ और मसाले प्रदान करती है! जो हमारी त्वचा के सौन्दर्य में चार चाँद लगा सकते हैं! सिर्फ इनके बारे में जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए! जरूर पढ़े:- Tips For Pink Lips Home Remedies In Hindi
इसलिए कुछ जानकारी आज मैं इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर रही हूँ जिससे सर्दियों में भी आपकी त्वचा खिल उठे!
हरी मेथी सर्दियों में मिलने वाली एक ऐसी हरी सब्जी है जो किसी वरदान से कम नहीं है!
- मेथी के ताज़ा पत्ते थोड़े से पानी के साथ पीस कर गाढ़ा पेस्ट बना लीजिये!
- इसे रोज़ रात को चेहरे पर लगा कर सोयें!.
- इसे लगाने से चेहरे के दाग, धब्बे और मुहांसे मिट जाते हैं और चेहरा सर्दियों में भी सुन्दर दिखने लगता है!
इन्हे भी जरूर पढ़े:- 10 Amazing Health Benefits Of Fenugreek Seeds
प्राकृतिक सौन्दर्यवर्धक नुस्खों व अनेकानेक रोगों में अदरक एक रामबाण मसाला है!
- एक चम्मच अदरक का रस और एक चम्मच शहद मिला लीजिये!
- इसे रोज़ाना अपने चेहरे पर लगाना चाहिये!
- इससे चेहरे पर निखार आता है. सर्दी के मौसम में ये बहुत ही कारगर उपाय है!
संतरा सर्दियों का एक बेहतरीन फल है. इसे सौंदर्य संबंधी प्राकृतिक नुस्खों में बहुत प्रयोग किया जाता है!
- संतरे के छिलकों का 2 चम्मच पाउडर, 1 चम्मच देसी घी में डालकर मिला लीजिये!
- इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगा लीजिये और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लीजिये!
- सप्ताह में 2 बार यह प्रयोग करना चाहिये. इससे सर्दी में भी आपकी त्वचा खिल उठेगी!
इन्हे भी जरूर पढ़े:- Ayurvedic Treatment For Hair Grow Faster And Thicker…
Beauty Tips For dry skin In Hindi
यदि आपकी स्किन ड्राई है तो आप स्किन की गन्दगी से अवश्य परेशान रहती होंगी!
- इसके लिए आप लगभग 20 बूद Sunflower Oil और 7 बूद कच्चा दूध लें और उसे अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर ठीक से लगाएं और उसके बाद अपने चेहरे को कॉटन या साफ कपड़े क्लीन करें!
- ऐसा रोजाना करने से आपकी स्किन कुछ ही दिनों में बढ़िया दिखने लगेगी!
अगर आप अपने चेहरे की स्किन में और अधिक ग्लो चाहते हैं तो आप यह उपाय अवश्य करें!
- इसके लिए आपको ओटमील (Oatmeal), योगर्ट (Yogurt), शहद (Honey) और बदाम के पाउडर से एक फेस पैक बनाना होगा !
- इस फेस पैक को बनाने के लिए इन सभी को एक निश्चित मात्रा में मिलाकर मिक्स कर लें और अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रहने दे!
- इसमें जरूरी सावधानी यह है कि इसे आप धीरे-धीरे लगाएं और चेहरे की मसाज भी साथ में करते रहें!
- कुछ ही समय में इससे आपकी त्वचा में जबरदस्त निखार दिखने लगेगा!
जरूर पढ़े:-Home Remedies For Cracked Heels In Hindi
Glowing Face Tips For Oily Skin In Hindi
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपके लिए विशेष प्रकार के केयर की जरूरत होती है!
- इसके लिए आप 10ml टमाटर का जूस लें और उसमें लगभग एक चम्मच दही मिलाकर मिक्स कर ले!
- इसको अपने चेहरे पर लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें, उसके बाद इसे पानी से धो डालें!
- कुछ दिनों तक ऐसा ही करते रहने से आपकी चेहरे की स्किन में अच्छा फर्क दिखने लगेगा !
इसके लिए आप खीरे (ककड़ी) का जूस, नींबू का रस और कच्चा दूध बराबर मात्रा में लेकर उसे मिक्स कर लें और अपने चेहरे पर लगाएं!
- लगभग 15 मिनट के बाद इसे धो कर साफ कर ले! ऐसा करने से आपके चेहरे की स्किन में निखार आएगा और कॉन्प्लेक्शन बेहतर होगा !
- ऐसा रोजाना करने से कुछ ही दिनों में आप पाएंगी कि आपके चेहरे की रंगत बदल गई है!
जरूर पढ़े:- How To Remove Dandruff Quickly And Permanently Tips In Hindi
Skin And Hair care Tips In Hindi
कोकोनट आयल बालों के लिए बहुत ही अच्छा और उपयोगी होता है !
- कोकोनट आयल को गर्म कर लें और उसके बाद हल्का ठण्डा होने पर अपनी Scalp में लगाएं (कम से कम सप्ताह में एक बार अवश्य लगाएं ! इसे लगाने के बाद –
- एक towel को गर्म पानी में डुबाकर अच्छे से निचोड़ ले और अपने सिर में पगड़ी की तरह बांध लें!
- फिर से लगभग 5 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें! उसके बाद :-ऐसे ही आप कम से कम तीन से चार बार करें!
- ऐसा करने से आपके सिर और बालों में जो आयल लगा हुआ है वह अच्छे से आपके सिर और बालों में Absorb हो जाएगा !
इन्हे भी जरूर पढ़े:- Simple Step By Step Hairstyles To Do Yourself
दूध, मलाई और जौ के आटे से फेस और बॉडी स्क्रब तैयार करें!
- इसका 10 दिन में एक बार प्रयोग करें!
- नहाने से पहले बदन पर 1 बड़ा चम्मच नीबू का रस व एक बड़ा चम्मच गुलाबजल लगाएं और आधे घंटे के बाद नहा लें!
साधारण चाय पीने के बजाए Green Tea पिएँ. यह आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है.
- तनावमुक्त रहिए क्योंकि तनावमुक्त रहे बिना आप चमकदार त्वचा नहीं पा सकते हैं!
इन्हे भी जरूर पढ़े:- Benefits of Green tea in hindi
उम्मीद है आपको हमारी ये winter beauty tips In Hindi, पोस्ट पसंद आईये होगी! इस skin care tips for winter के आर्टिकल को पढने के लिए आपका धन्यवाद!
आशा है अपने यह काफी कुछ सिखा! Tips for glowing face in winter in hindi से जुड़े किसी भी प्रकार के सवालों और जवाबो के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में लिख भेजे!
आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया से शेयर भी कर सकते हैं! Thanks For Reading our this post अन्य जानकारी के लिए इसे देखिये :-
Read also:-
- Pregnancy Skin Care Tips In Hindi
- Mota Hone Ka Tarika
- Facial Kaise kare Step By Step
- Trendy Fashion Kaise Kare
- Dhoop se Kaise Bache Skin ko Kala Hone se Kaise Bachaye
- Ghar baithe easy hair style टिप्स kaise banaye
- Kaise Rahe Young Tips in Hindi
- Flat Tummy Tips