WordPress Blog Ka Complete Backup Kaise Kare : अगर आपने वेबसाइट बनाई है तो आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ! Email Accounts और Forwarders के बाद आपको हम आपकी साइट का Backup लेना सिखाएंगे ! आज हम आपको wordpress Backup And Restore करना सिखाएंगे !
Backup लेना हर वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी है, इससे आपकी साइट का जितना भी डाटा आपने अपलोड किया है, आपकी साइट पर वो डाटा भविष्य काल में भी आपके पास सुरक्षित रहेगा ! तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम यही जान लेते है कि अपनी website ka backup kaise lete hai
Contents
WordPress Website Backup In Hindi
दोस्तों आपने एक वेबसाइट बनाई होगी ! और उसमें आपने कोई न कोई content , Images या फिर कुछ न कुछ जरूर save किया होगा ! लेकिन कई बार किसी Issue की वजह से आपकी वेबसाइट का सारा डाटा remove हो जाता है ! जिसके कारण आपको बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है ! तो दोस्तों अब घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है ! आज से आपकी इस समस्या WordPress Website backup Kaise le solve हो जायेगी ! लेकिन उसके लिए बस आप हमारे द्वारा बताये जाने वाले Steps को फॉलो कीजिये !
सबसे पहले अपने डोमेन का Cpanel Open करो, जो नीचे आपको दिख रहा होगा इसमें आपको कुछ विकल्प भी नजर आ रहे होंगे आपको File Manager के विकल्प को Select करना है !
File Manager के विकल्प को Select करने के बाद आपका File Manager एक New Tab में Automatic open हो जायेगा जैसे कि नीचे दी गयी इमेज में आप देख सकते है !
अब आपको इसमें लेफ्ट साइड में Collapse All के विकल्प के नीचे विकल्प नजर आ रहे होंगे जैसे की etc, logs, mail, public_ftp और public_html.
अब आपको इन्ही विकल्प में से public_html के विकल्प को Double Click करना है, इसके बाद हम नीचे दी गयी आगे की Image के द्वारा समझायेंगे !
Google Par Apni Website Kaise Banaye
ऊपर बताये गए विकल्प के अनुसार public_html को Double Click करने के बाद नीचे दिए गए विकल्प नजर आएंगे !
जिसमे आपने अपनी साइट का जो भी Data Upload किया है जैसे कि Content, Images, Comments सब कुछ इसमें ओपन हो जायेगा !
अब इसके बाद नीचे दी गयी इमेज में देखो !
public_html में आपको आपकी साइट के जितने भी विकल्प दिख रहे है ! उन सारे विकल्प को ऊपर दिए गए Select All के विकल्प के माध्यम से Select कर ले !
अपने ऊपर जो सारे विकल्प Select करे है उनको Select करने के बाद आपको File Manager के बिलकुल नीचे कुछ और विकल्प दिख रहे होंगे और उन विकल्प के Signs भी दिख रहे होंगे जैसे की +File, +Folder इन्ही विकल्प में आपको Compress का विकल्प भी दिख रहा होगा !
अब आपको उसी Compress के विकल्प को Select करना है, उसे सेलेक्ट करने के बाद आपको एक pop-up type window दिखेगी जो नीचे इमेज में भी दिख रही है !
अब आपको इस विंडो में 4 विकल्प नजर आ रहे होंगे जैसे की Zip Archive, Tar Archive, GZiped Tar Archive, Bzip2ed Tar Archive.
इन 4 विकल्प में से आपको केवल Zip Archive के विकल्प को Select करना है, उसके बाद आपको इसी Window में नीचे दिए गए Compress File (s) के विकल्प पर Click करना है !
अब आपको इस विंडो में दिख रहा होगा किआपकी जो Archive Files है वो Compress File के विकल्प को Select करने के बाद Create हो रही है !
नीचे दी गयी इमेज में आपको Creating Archive की Activity होती हुई दिखाई दे रही होगी, इसे Compression Result Show होने तक Close न करे !
नीचे दी गयी Image में आपको Compression Result की Files दिख रही होगी, Compression Result की Window में नीचे दिए गए Close के विकल्प को Select करे !
अब इसके आगे की क्रिया के लिए नीचे दी गयी इमेज को ध्यान से देखे!
public_html का विकल्प जो already open था नीचे उसी की इमेज आपको दिख रही है इसी में आपको कुछ विकल्प दिख रहे होंगे जैसे कि cgi-bin, wp-admin, wp-content इन्हीं विकल्प के बीच में Compressing Result को Close करने के बाद automatic एक File cgi-bin.zip के Name से create हुई होगी !
cgi-bin.zip के नाम से जो File Create हुई है उसे Right Click करना है उसके बाद आपको कुछ विकल्प दिखाए देंगे जैसे कि Download, View, Move आदि !
इन विकल्प में से आपको Download के विकल्प को Select करना है, Download के विकल्प को Select करने के बाद आपकी साइट का जितना भी डाटा आपने अपलोड किया है वो download होना शुरू हो गया है !
नीचे दी गयी इमेज में आप देख सकते है की लेफ्ट साइड में सबसे नीचे आपके Backup Data की Zip File Download हो रही है, अब आप इसे अपने Desktop पर Save कर सकते है !
इस पोस्ट के साथ-साथ आप हमारे इन articles को भी जरूर पढ़ें :
Whatsapp ki puri jankari hindi me
WordPress Blog Ka Backup Lene Ke Liye Best Plugins
वेबसाइट का बैकअप लेने के साथ-साथ आज हम आपको Best WordPress Plugins के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे ! हम आपको बताएँगे कि Free WordPress Backup Plugin क्या-क्या है जैसे कि wordpress 4 backup Plugin, WordPress 3.2.1 backup, wordpress Backup 99 और WordPress 4 Backup तो चलिए दोस्तों सबसे पहले Updraftplus Best Backup Restore WordPress Plugin के बारे में जान लेते है !
Updraftplus Best Backup Restore WordPress Plugin in Hindi
आप सब जानना चाहते होंगे कि wordpress Plugin की मदद से हम आसानी से Backup और Restore कैसे करे ! तो आज हम आपको एक बहुत ही बढ़िया plugin के बारे में बताएँगे और उस plugin का नाम है Updraftplus जी हाँ आज हम आपको इसी plugin की मदद से backup Aur restore कैसे करें बताएँगे !
Updraftplus Full Backup In hindi: सबसे पहले WordPress Blog के Admin Panel में log in करें ! फिर Plugins पर क्लिक करे ! उसके बाद Add New पर क्लिक करे !
अब Search Box में UpdraftPlus टाइप करके Search करें। UpdraftPlus Search होने के बाद उसे install करके active कर ले !
अब Dashboard में जाये और Setting पर क्लिक करें ! फिर Updraftplus backup पर क्लिक करे ! अब Backup Now का option होगा उस पर क्लिक करें !
अब आपके सामने एक pop-up window खुलेगी ! अब आप जिस-जिस Folder का Backup लेना चाहते हो उसे Select भी कर सकते है ! अन्यथा इसे By Default ही रहने दे और Backup Now पर क्लिक करें ! कुछ समय में आपके ब्लॉग का बैकअप बन जायेगा !
Updraftplus में Backup को Restore करने के लिए पहले Existing Plugin पर क्लिक करें ! फिर उसके बाद Restore पर क्लिक कर दीजिये !
उम्मीद है कि अब आपको अपने blogs को संभाल कर रखने का रामबाण इलाज मिल गया होगा ! हमारा आशय यह है कि अब आपको वेबसाइट का बैकअप कैसे लेते है, से संबंधित सारी जानकारी मिल ही गई होगी ! तो दोस्तों इस जानकारी को अपने फ्रेंड्स से साथ भी जरूर शेयर करों ! और आपको हमारा आर्टिकल WordPress Blog ka Complete Backup kaise kare कैसा लगा कमेंट के जरिये जरूर बताएं !
Read also :-
- Good Morning Quotes Wishes Sms Messages
- Online Kaise Kare Ladkiyo se dosti Facebook Par
- Android Phone Ka Internal Storage Kaise Badhaye
- Google Mei Photo Upload Karna Ke Best Tarike
- Dimag Tej Karne Ke Sabse Aasan Upay